Milkipur By Election Result 2025 LIVE: उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले की मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव के बाद शनिवार को मतगणना शुरू हो चुकी है. GIC इंटर कॉलेज में सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हुई है. काउंटिंग के लिए कुल 14 टेबल लगाए गए हैं. 76 कर्मचारियों की 19 पार्टी लगाई गई है और 4 पार्टी रिजर्व भी रखी गई है.
Live Updates:
- सातवें राउंड की गिनती में BJP के चंद्रभानु पासवान 18754 वोटों से आगे.
- छठे राउंड की गिनती में BJP के चंद्रभानु पासवान 17166 वोटों से आगे.
- पांचवें राउंड की गिनती में BJP के चंद्रभानु पासवान 14265 वोटों से आगे.
- चौथे राउंड की गिनती में BJP के चंद्रभानु पासवान 11,635 वोटों से आगे.
- तीसरे राउंड की गिनती में BJP के चंद्रभानु पासवान 6,240 वोटों से आगे.
- दूसरे राउंड की गिनती में BJP के चंद्रभानु पासवान 6,217 वोटों से आगे.
- पहले राउंड की गिनती में BJP के चंद्रभानु पासवान 3,991 वोटों से आगे.

BJP-समाजवादी पार्टी में कड़ी टक्कर
मतगणना स्थल के आसपास रूट डायवर्जन किया गया है. बता दें कि मिल्कीपुर सीट से कुल 10 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, जिसके लिए 5 फरवरी को वोटिंग हुई थी. ECI के मुताबिक करीब 2 लाख 42 हजार वोटर्स ने मतदान किया था. ECI के अनुसार मतदान प्रतिशत 65.44 था.
इस सीट से समाजवादी पार्टी से अजीत प्रसाद, BJP यानि भारतीय जनता पार्टी से चंद्रभानु पासवान, आजाद समाज पार्टी से संतोष कुमार, भारत उत्कर्ष पार्टी से पियारे, राष्ट्रीय जानवादी पार्टी से सुनीता, निर्दलीय वेद प्रकाश, अरविन्द कुमार, कंचनलता, भोलानाथ, बाबू राम, जीतेन्द्र कुमार इस चुनाव मैदान में हैं.
ECI के अनुसार मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर कुल 3,70,822 मतदाता हैं. पिछले विधानसभा चुनाव यानि साल 2022 में समाजवादी पार्टी से अवधेश प्रसाद विधायक बने थे. पिछले साल लोकसभा चुनाव में अवधेश प्रसाद फैजाबाद से सांसद बन गए. इस कारण यह सीट खाली हो गई थी.