in ,

दिल्ली चुनाव नतीजों के बीच उमर अब्दुल्ला का कांग्रेस-AAP पर तंज, रुझानों में BJP को भारी बढ़त

Delhi Election Result: दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी को भारी बढ़त मिलता दिख रहा है, शुरुआती रुझान इस बात की गवाही दे रहे हैं. इस बीच जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने बड़ा बयान दिया है.

Delhi Election Result : देश की राजधानी दिल्ली में वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. शुरुआती रुझानों में भारतीय जनता पार्टी को भारी बढ़त दिख रही है. इस बीच रुझानों पर जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने कांग्रेस पर तंज कसा है. उमर अब्दुल्ला ने महाभारत से जुड़े डायलॉग के मीम्स को शेयर करते हुए लिखा है कि ‘और आपस में लड़ो’. दिल्ली में जब से चुनाव की घोषणा हुई है तब से ही उमर अब्दुल्ला ने इंडिया गठबंधन में कांग्रेस के रोल पर सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा था कि लोकसभा चुनाव के बाद इंडिया गठबंधन की मीटिंग नहीं हुई. अगर यह गठबंधन लोकसभा चुनाव के लिए ही था तो इसे स्पष्ट करना चाहिए. सभी सहयोगी दल अपने-अपने हिसाब से प्लान करें.

AAP को मिला इंडिया गठबंधन का समर्थन

यहां बता दें कि दिल्ली में इंडिया गठबंधन के सहयोगी दल SP, TMC, शिवसेना (UBT) और हनुमान बेनीवाल की पार्टी ने अरविंद केजरीवाल को समर्थन देने की घोषणा की है. इन दलों माना कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी मजबूत है इसलिए उन्हीं का समर्थन करना चाहिए.

क्या बोले उमर अब्दुल्ला

जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया अकांउट एक्स पर महाभारते से जुड़ी एक डायलॉग के मीम्स को शेयर करते हुए कांग्रेस पर तंज कसा है. ये बयान उनका शुरुआती रुझानों में BJP को बढ़त मिलती देख आया है . इस दौरान उन्होंने कहा कि और लड़ो आपस में.

चुनाव आयोग के आंकड़े

गौरतलब है कि 10 बजकर 26 मिनट तक चुनाव आयोग के आंकड़ों केी मानें तो BJP को 43 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं AAP 20 सीटों पर आगे चल रही है. खबर लिखे जाने तक चुनाव आयोग के आंकड़ों की मानें तो नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल 254 वोटों से आगे चल रहे हैं. बल्लीमारान से AAP के इमरान हुसैन 476 से आगे चल रहे हैं.

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Milkipur By Election Result 2025: यूपी की हॉट सीट पर BJP आगे, अखिलेश की बढ़ी टेंशन

अलास्का की बर्फ समा गया प्लेन, बर्फीले समुद्र के ऊपर दो दिन पहले हुआ था लापता, चली गई 10 लोगों की जान