in ,

अलास्का की बर्फ समा गया प्लेन, बर्फीले समुद्र के ऊपर दो दिन पहले हुआ था लापता, चली गई 10 लोगों की जान

Alaska Plane Crash: विमान में एक पायलट समेत 9 लोग सवार थे. प्लेन गुरुवार को स्थानीय समयानुसार शाम लगभग 4 बजे उनालाक्लीट से उड़ान भरा था.

Alaska Plane Crash: अलास्का में बर्फीले पानी के ऊपर उड़ान भर रहा विमान दो दिन पहले लापता हो गया था. अब उस विमान का मलबा मिला है. साथ ही विमान में सवार 10 लोगों की मौत हो गई. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने अधिकारियों के हवाले से इस दुर्घटना की पुष्टि की है. अधिकारियों के मुताबिक बर्फीले समुद्र के ऊपर उड़ान भर विमान गुरुवार को गायब हो गया था.

बेरिंग सागर के ऊपर हुआ लापता

दुर्घटना को लेकर अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार को विमान ने अपनी ऊंचाई खो दी थी. अलास्का के नोम स्थित अलास्का स्टेट ट्रूपर्स की वेबसाइट के मुताबिक दुर्घटना ग्रस्त हुआ विमान एक सेसना 208बी ग्रैंड कारवां है. इस विमान में एक पायलट समेत 9 लोग सवार थे. प्लेन गुरुवार को स्थानीय समयानुसार शाम लगभग 4 बजे उनालाक्लीट से उड़ान भरा था. उड़ान भरते ही विमान लापता हो गया था.

विमान उनालाक्लीट से नोम तक जा रहा था. लापता होने से पहले अधिकारियों ने अगले 18 घंटों के दौरान खराब मौसम और ताजा बर्फबारी का अनुमान जताया था. अमेरिकी तटरक्षक बल के अनुसार विमान नॉर्टन साउण्ड के बेरिंग सागर में बर्फीले पानी के ऊपर लगभग 12 मील यानि 19 किमी दूर लापता हुआ था. अधिकारियों के मुताबिक रडार डेटा के अनुसार विमान की ऊंचाई और गति में तेजी से कमी आई थी. हादसा क्यों हुआ इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है.

 

अभी तक तीन शव बरामद

विमान का मलबा नोम से 34 मील (55 किमी) दक्षिण-पूर्व में पाया गया. तटरक्षक बल ने एक पोस्ट में इसकी तस्वीर भी शेयर की है. अमेरिकी तटरक्षक बल के अधिकारियों ने बताया कि अभी तक तीन शव बरामद हुए हैं. सात शवों के मलबे के अंदर फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. माना जा रहा है. बता दें कि विमान का संचालन बेरिंग एयर की ओर से किए जा रहे हैं. विमान में सवार लोगों के परिजनों को हादसे के बारे में सूचित कर दिया गया है.

हालांकि, अभी किसी के नाम का खुलासा नहीं किया गया है. गौरतलब है कि यह घटना ऐसे समय में हुई है अमेरिका में हवाई सुरक्षा की कड़ी जांच की जा रही है. हाल के दिनों में हुई दो घातक दुर्घटनाओं की जांच जारी है. वाशिंगटन डीसी में एक यात्री जेट और अमेरिकी सेना के ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर की हवा में टक्कर हुई थी, जिसमें 67 लोग मारे गए थे. वहीं, फिलाडेल्फिया में एक मेडिकल जेट दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें सात लोग मारे गए थे. ऐसे में इस दुर्घटना ने भी बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं.

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

दिल्ली चुनाव नतीजों के बीच उमर अब्दुल्ला का कांग्रेस-AAP पर तंज, रुझानों में BJP को भारी बढ़त

Weekend Entertainment: इस वीकेंड बिताना है परिवार के साथ समय तो इन फिल्मों और सीरीज को कर लें लॉक