in

UP Constable Recruitment: 10 फरवरी से होगी शारीरिक दक्षता परीक्षा, भर्ती स्थल पर घड़ी बैन

यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा में पास हुए अभ्यर्थियों के इंतजार की घड़ियां अब खत्म हो गई हैं.अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा 10 फरवरी से होगी.

UP NEWS: यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा में पास हुए अभ्यर्थियों के इंतजार की घड़ियां अब खत्म हो गई हैं.अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा 10 फरवरी से होगी.पहले चरण के लिए करीब 1.20 लाख अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र जारी किए जा चुके हैं, दूसरे चरण के शेष करीब 40 हजार अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र 10 फरवरी को जारी किए जाएंगे.

इस बार परीक्षा के नियम पहले से ज्यादा सख्त होंगे.भर्ती स्थल पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. 10 फरवरी से होने वाली दौड़ परीक्षा में सेंधमारी को रोकने के लिए उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने पुख्ता बंदोबस्त किए हैं. PAC की 12 वाहिनियों में आयोजित होने वाली दौड़ परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की दो बार चेकिंग के बाद प्रवेश दिया जाएगा. भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष डीजी राजीव कृष्ण ने बताया कि दौड़ परीक्षा आयोजित करने की तैयारी पूरी कर ली गई है.

पहले चरण के लिए करीब 1.20 लाख अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र जारी किए जा चुके हैं, जबकि दूसरे चरण के शेष करीब 40 हजार अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र 10 फरवरी को जारी किए जाएंगे. परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों की सही पहचान सुनिश्चित करने के लिए अत्याधुनिक उपकरणों का उपयोग किया जाएगा.

हालांकि शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान कुछ अभ्यर्थियों ने कलाई घड़ी का इस्तेमाल करने का अनुरोध किया था. बोर्ड द्वारा निर्णय लिया गया है कि परीक्षा की शुचिता को देखते हुए अभ्यर्थी कलाई घड़ी का इस्तेमाल नहीं करेंगे. अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए परीक्षा केंद्र पर डिजिटल घड़ी का बंदोबस्त बोर्ड द्वारा किया जाएगा.

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

केजरीवाल के घर पहुंची ACB की टीम, दिल्ली के सियासत में हलचल; क्या है 15 करोड़ वाला ‘खेल’?

‘मेरे रोंगटे खड़े हो गए’, राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद बोले सचिन तेंदुलकर- ‘इस चीज को मैं फिर से जीना चाहता हूं’