in

‘मेरे रोंगटे खड़े हो गए’, राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद बोले सचिन तेंदुलकर- ‘इस चीज को मैं फिर से जीना चाहता हूं’

Sachin Tendulkar Met President : सचिन तेंदुलकर ने राष्ट्रपति मुर्मु से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने संगोष्ठी में हिस्सा लिया और कहा कि मैं विश्व कप जीतने वाला पल एक बार से जीना चाहता हूं.

Sachin Tendulkar Met President : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने गुरुवार को प्रेसिडेंट हाउस में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु (President Draupadi Murmu) से मुलाकात की. इस मौके पर सचिन ने प्रेसिडेंट को अपनी तरफ से साइन की गई टीम इंडिया की एक टीशर्ट भेंट की. इस दौरान सचिन के साथ उनकी पत्नी अंजलि और बेटी सारा तेंदुलकर भी मौजूद रहीं. महान क्रिकेटर ने राष्ट्रपति से मुलाकात के दौरान साल 2011 में हुए एकदिवसीय विश्व कप को याद किया और कहा कि इस पल को मैं एक बार फिर से जीना चाहता हूं.

2011 मेरी जिंदगी का अहम पल

राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद अपने संबोधन में सचिन तेंदुलकर ने कहा कि साल 2011 में हुए विश्व कप मेरे मन में एक ऐसी याद है जिसे वह एक बार फिर से जीना चाहते हैं. साल 1983 में शुरू हुए सफर शुरू और उसके बाद मेरा भी एक सपना रहा कि हम भी विश्व कप जीतें. लेकिन इस कामयाब को पाने के लिए मैं कई बार असफल रहा है लेकिन साल 2011 के ऐसा वक्त आया जब हमने इस ट्रॉफी जीतने का काम किया, इसलिए मेरे जीवन का यह एक अहम घटना थी.

सचिन ने संगोष्ठी में लिया हिस्सा

प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया (POI) ने राष्ट्रपति मुर्मु और सचिन के बीच की मुलाकात को लेकर अपने ऑफिशियल अकाउंट से ‘X’ पर एक पोस्ट की. इसमें POI ने लिखा कि क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की. इसके बाद आरबी पहल ‘राष्ट्रपति भवन विमर्श संगोष्ठी’ के तहत एक संवाद सत्र में हिस्सा लिया और इस दौरान उन्होंने एक क्रिकेटर के रूप में अपनी यात्रा के उपाख्यानों के माध्यम से प्रेरणा के सिद्धांतों को साझा किया. उन्होंने आगे लिखा कि इस सत्र में विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों के महत्वाकांक्षी खिलाड़ियों और छात्रों ने हिस्सा लिया.

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

UP Constable Recruitment: 10 फरवरी से होगी शारीरिक दक्षता परीक्षा, भर्ती स्थल पर घड़ी बैन

राहुल गांधी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव पर खड़े किए सवाल, ECI बोला- लिखित में देंगे जवाब