in ,

राहुल गांधी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव पर खड़े किए सवाल, ECI बोला- लिखित में देंगे जवाब

कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष लोकसभा राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर सवाल खड़ा कर दिया है. राहुल गांधी ने हाल ही में संपन्न महाराष्ट्र विधान सभा चुनाव में व्यापक पैमाने पर गड़बड़ी का आरोप लगाया है.

NEW DELHI: कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष लोकसभा राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर सवाल खड़ा कर दिया है.राहुल गांधी ने हाल ही में संपन्न महाराष्ट्र विधान सभा चुनाव में व्यापक पैमाने पर गड़बड़ी का आरोप लगाया. श्री गांधी शुक्रवार को कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया के डिप्टी स्पीकर हॉल में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बोल रहे थे. इस मौके पर उनके साथ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) सांसद सुप्रिया सुले और शिवसेना (उद्धव बालासाहब ठाकरे) सांसद संजय राउत भी थे.

महाराष्ट्र में पांच महीने में ही 39 लाख नए वोटर जोड़े जाने पर जताई हैरानी

राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र में 2019 और लोकसभा 2024 के बीच 5 साल में 32 लाख नए वोटर जोड़े गए. जबकि हैरान करने वाली बात यह है कि लोकसभा 2024 और विधानसभा 2024 के बीच पांच महीने में ही 39 लाख नए वोटर जोड़े गए. अब सवाल यह उठता है कि पांच महीने के अंदर पिछले 5 साल से ज्यादा मतदाता कैसे जोड़े गए.राहुल गांधी ने दावा किया कि चुनाव परिणामों में हेराफेरी की गई है. प्रेस कॉन्फ्रेंस के तुरंत बाद ही चुनाव आयोग ने भी प्रतिक्रिया जारी कर दी.

आयोग ने ट्वीट कर बताया कि चुनाव आयोग राजनीतिक दलों को प्राथमिकता वाले हितधारकों के रूप में मानता है. बेशक मतदाता सबसे अहम होता है और राजनीतिक दलों से आने वाले विचारों, सुझावों और सवालों को भी बहुत महत्व दिया जाता है. आयोग पूरे देश में समान रूप से अपनाए गए पूर्ण तथ्यात्मक और प्रक्रियात्मक मैट्रिक्स के साथ लिखित रूप में जवाब देगा.

उधर, राहुल ने कहा कि हमने चुनाव आयोग से शिकायत की कि हमें गड़बड़ी की जानकारी मिल रही है. हमें महाराष्ट्र के मतदाताओं के नाम और पते वाली मतदाता सूची चाहिए. हमें लोकसभा चुनाव के साथ-साथ विधानसभा चुनाव की मतदाता सूची चाहिए.क्यों कि हम यह जानना चाहते हैं कि ये नए नाम कौन-कौन से हैं. कहा कि हमने चुनाव आयोग से बार-बार अनुरोध किया है. आयोग ने हमें कोई जवाब नहीं दिया है.

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

‘मेरे रोंगटे खड़े हो गए’, राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद बोले सचिन तेंदुलकर- ‘इस चीज को मैं फिर से जीना चाहता हूं’

MP में भीषण हादसाः बाइकसवारों से टकराकर टैंकर में घुसा यात्रियों से भरा वाहन, चार की मौत, 17 घायल