Arvind Kejriwal House Raids: देश की राजधानी में विधानसभा चुनाव के बाद सियासत में बड़ी हलचल देखने को मिल रही है. आम आदमी पार्टी के नेताओं की और से भारतीय जनता पार्टी के तरफ से कॉल करने और 15 करोड़ का ऑफर देने वाले दावों पर जांच के आदेश दिए गए हैं. दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना के आदेश के बाद से AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल, वरिष्ठ नेता संजय सिंह और मुकेश अहलावत के घर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की टीम को जांच के लिए भेजा गया है.
अरविंद केजरीवाल के सबसे करीबी सूत्रों ने बताया कि बिना किसी नोटिस के ACB की टीम उनके घर पर पहुंची और केजरीवाल के लीगल टीम के साथ बैठक की. वहीं, दूसकी तरफ माना जा रहा है कि संजय सिंह का बयान ACB के ऑफिस में रिकार्ड हो रहा है. इसके लिए ACB ने कुल 3 टीमों का गठन किया है.
BJP महासचिव ने की थी जांच की मांग
इस मामले को लेकर BJP महासचिव ने विष्णु मित्तल ने दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना को पत्र लिखकर ये गुजारिश की थी कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो या किसी दूसरे जांच एजेंसी को निर्देश दें कि अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह की ओर से AAP के मौजूदा 7 विधायकों को 15 करोड़ रुपये की रिश्वत की पेशकश के आरोपों के संबंध में जांच हो और शिकायत दर्ज की जाए.
संजय सिंह ने दिया बयान
इस मामले को लेकर AAP नेता संजय सिंह ने कहा कि हमको शिकायत करना है, उनको ड्रामा करना है. मैं अपने वकील के साथ शिकायत करने के लिए ACB के ऑफिस जा रहै हूं . ACB कार्रवाई करके दिखाए. संजय सिंह ने आगे कहा कि मैंने आपके सामने फोन नंबर जारी करके बता दिया कि इस फोन नंबर से कॉल आया और ऑफर दिया गया है, तो अब इसमें और किस तरह का सुबूत चाहिए. हम खुद ACB दफ्तर जा रहे हैं.
पूछताछ के लिए टीम तैयार
फिलहाल एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम इस मामले की जांच कर रही है. जांच के आदेश के बाद ACB की टीम अरविंद केजरीवाल, संजय सिंह और मुकेश अहलावत के पास पूछताछ के लिए जा रही है. ACB ने एक बयान में कहा कि उन्हें LG की तरफ से जांच के आदेश दिया गया है. तीनों लोगों से जानकारी लेने के लिए हमारी टीम जा रही है. जो आरोप हैं, उनमें कितनी सच्चाई है, क्या इस आरोप के बाबत कोई सबूत है.