in ,

दिल्ली चुनाव में 1 बजे तक 33.31 % मतदान, कई बूथों पर लंबी-लंबी कतारें, बढ़-चढ़कर ले रहे हिस्सा

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सभी 70 सीटों पर मतदान जारी है.दोपहर एक बजे तक 33.31 फीसदी मतदान हुआ. कई पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें लगी हैं.

DELHI ELECTION: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सभी 70 सीटों पर मतदान जारी है.दोपहर एक बजे तक 33.31 फीसदी मतदान हुआ.कई पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतार लगी है. शाम 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे. दिल्ली चुनाव में इस बार सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) के अलावा भाजपा और कांग्रेस समेत 29 दल हिस्सा ले रहे हैं. इसके साथ ही कुल 699 उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, जिनमें 96 महिलाएं शामिल हैं.

बूथों पर दिव्यांगों और महिलाओं के लिए खास इंतजाम

कुल 2696 स्थानों पर 13 हजार 766 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं, जहां दिव्यांगों और महिलाओं के लिए खास इंतजाम किए गए हैं. दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी के अनुसार सभी 13,766 मतदान केंद्रों पर 1.56 करोड़ वोटर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे, जिनमें 83.76 लाख पुरुष, 72.36 लाख महिलाएं और 1,267 थर्ड जेंडर हैं. चुनाव आयोग ने दिव्यांगों के लिए 733 पोलिंग सेंटर निर्धारित किए गए हैं.

आयोग ने अर्धसैनिक बलों की 220 कंपनियां, 19 हजार होमगार्ड और 35,626 दिल्ली पुलिसकर्मी तैनात किए हैं. इसके अतिरिक्त 21,500 से अधिक EVM और VVPAT तैयार किए गए हैं. दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 फरवरी को आएंगे. उधर, दिल्ली के मंत्री और बाबरपुर विधानसभा सीट से AAP उम्मीदवार गोपाल राय ने कहा कि आज चुनाव का महापर्व है. मैं सभी लोगों से अपील करना चाहता हूं कि ज्यादा से ज्यादा मतदान करें और काम के लिए मतदान करें.

नई दिल्ली विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा की बेटी सानिधि ने कहा कि मैं युवाओं से अपील करती हूं कि बुजुर्गों, झुग्गियों, बसों में सीट न पाने वाली महिलाओं, प्रदूषण के बारे में सोचें. और उस व्यक्ति को मौका दें जो किसी पार्टी से जुड़ा हो और जिसकी विरासत दिल्ली से जुड़ी हो.

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Milkipur by-election: मिल्कीपुर सीट पर BJP और SP में कड़ा संघर्ष, एक बजे तक 44.4% मतदान

झूठी खबर फैलाने वालों को झेलना पड़ेगा बच्चन परिवार का गुस्सा, अदालत तक पहुंचा मामला; जानें क्या है सच