in ,

अभिभाषण पर चर्चा, राहुल ने UPA के साथ NDA सरकार को घेरा, चीन पर भी दिया बड़ा बयान

Budget Session 2025: सदन में इस वक्त बजट सत्र चल रहा है. अभिभाषण पर चर्चा की शुरुआत लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने की.

Budget Session 2025: सदन में इस वक्त बजट सत्र चल रहा है. सोमवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा की शुरुआत हुई. अभिभाषण पर चर्चा की शुरुआत लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने की. राहुल गांधी ने अपने संबोधन में केंद्र सरकार के साथ ही अपनी पार्टी को भी जमकर सुनाया. राहुल गांधी ने कहा कि बेरोजगारी समस्या का समाधान न तो कांग्रेस के नेतृत्व वाली UPA सरकार कर पाई और न ही BJP के नेतृत्व वाली NDA की सरकार.

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर बोला हमला

सबसे पहले लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव लोकसभा सदस्य रामवीर बिधूड़ी ने सदन में पेश किया.इस दौरान विपक्षी सांसदों ने हंगामा काट दिया. सदन में बढ़ते हंगामे को देखकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने फटकार भी लगाई. उन्होंने कहा कि अभी प्रश्नकाल है. दूसरे किसी भी विषय पर चर्चा नहीं हो सकती. अपने सवाल रखें. विपक्षी सांसद सदन में महाकुंभ में हुई मौतों का आंकड़ा जारी करने की मांग कर रहे थे.

इस पर ओम बिरला ने नाराज होते हुए कहा कि आपको जनता ने यहां सवाल पूछने भेजा है या मेज तोड़ने के लिए, अगर मेज तोड़ने भेजा है तो और जोर से मारिए. विपक्ष के शोरगुल के बीच लोकसभा में 18 प्रश्न उठाए गए हैं. इसके बाद राहुल गांधी का संबोधन शुरू हुआ. राहुल गांधी ने कहा कि मैंने राष्ट्रपति का भाषण सुना. वह पिछले कई सालों से यही बातें दोहरा रही हैं. आज मैं वह बताऊंगा कि उनका संबोधन कैसा हो सकता था.

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ayodhya: ‘कहां हो मर्यादा पुरुषोत्तम राम ?’ पीड़िता परिवार से मिल रो पड़े SP सांसद अवधेश प्रसाद

बिहार में लिट्टी-चोखा ने बढ़ाई सियासी गर्मी! जीतन मांझी की पार्टी में क्यों हो रही चिराग की चर्चा?