Bihar Politics: बात बिहार की हो और लिट्टी-चोखा की बात न हो. यह कैसे सम्भव है? बिहार में इस साल के अंत में चुनाव होने वाले हैं और बिहार की राजनीति की कल्पना बिना लिट्टी-चोखा के की ही नहीं जा सकती है. चुनाव से पहले ही सियासी गर्मी बढ़ने लगी और डिनर डिप्लोमेसी का आयोजन भी शुरू हो गया है.
इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री और HAM यानि हिन्दुस्तान आवाम मोर्चा- सेक्युलर पार्टी के मुखिया जीतन राम मांझी ने डिनर डिप्लोमेसी के जरिए अपनी ताकत दिखाने की कोशिश की है, लेकिन इसी पार्टी में BJP यानि भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले NDA में मतभेद भी खुलकर सामने आ गए हैं.
‘लिट्टी विथ मांझी’ पार्टी में नदारत रहे चिराग
दरअसल, जीतन राम मांझी ने 2 फरवरी की रात को अपने आवास पर डिनर पार्टी ‘लिट्टी विथ मांझी’ का आयोजन किया. इस आयोजन में बिहार के नए गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान से लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत NDA के सभी बड़े नेताओं को न्योता दिया गया था.
इस डिनर पार्टी में LJPR यानि लोक जनशक्ति पार्टी-रामविलास के मुखिया और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को भी बुलाया गया था. रविवार की शाम को अपने निर्धारित समय के अनुसार बिहार के नए गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, मंत्री विजय कुमार चौधरी, मंत्री नीतीश मिश्रा समेत NDA के कई बड़े नेता शामिल हुए.