UNION BUDGET 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को संसद में बजट पेश करते हुए बिहार के लिए बड़ा एलान किया है. उन्होंने बिहार में मखाना बोर्ड की घोषणा की है. मालूम हो कि बिहार में मखाने का बड़े पैमाने पर उत्पादन होता है. भारत में कुल उत्पादन का 85% से अधिक मखाना बिहार में ही होता है. मधुबनी, दरभंगा, सीतामढ़ी, सहरसा और कटिहार जिलों में मखाने की खेती बड़े पैमाने पर की जाती है.
इस मौके पर वित्तमंत्री ने कहा कि बिहार के लोगों के लिए यह विशेष अवसर है ताकि वे मखाना का उत्पादन और उसके प्रसंस्करण को बढ़ावा दे सकें. मखाना बोर्ड इसमें किसानों की मदद करेगा. यह बोर्ड किसानों को खेती के नए प्रशिक्षण भी उपलब्ध कराएगा। इसके अलावा कपास उगाने वाले किसानों के लिए कपास मिशन की शुरुआत हो रही है. इससे कपास की अधिक लंबे रेशे वाली किस्मों को बढ़ावा मिलेगा.जिससे किसानों की आमदनी बढ़ाने में मदद मिलेगी.
पश्चिमी कोशी नहर परियोजना होगी शुरुआत
वित्त मंत्री ने 1.7 करोड़ किसानों के फायदे के लिए भी पिटारा खोला. कहा कि बिहार में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट विकसित किए जाएंगे.पटना एयरपोर्ट का विस्तार किया जाएगा. बिहार के मिथिलांचल में पश्चिमी कोशी नहर परियोजना शुरू की जाएगी. इसके दायरे में 50 हजार हेक्टेयर क्षेत्र को लाभ मिलेगा.