Monalisa Mahakumbh Viral Girl: निमाड़ की माटी में जन्मी… मां नर्मदा का जल पीकर बड़ी हुई… क्या अपनी खूबसूरत आंखों की वजह से महाकुंभ की सेनसेशन गर्ल बन चुकी मोनालिसा आपको याद है. वही, मोनालिसा अब एक फिल्म में मेन एक्ट्रेस बन चुकी हैं. इंदौर की मोनालिसा एक फिल्म के महत्वपूर्ण रोल में नजर आएंगी. जी हां आपने सही सुना. अब आप सोच रहे होंगे कि कजरारे नैनों वाली मोनालिसा को कौन सी मूवी मिली है और उन्हें किसने यह फिल्म ऑफर की है.
‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ में करेंगी काम
दरअसल, प्रयागराज महाकुंभ से लाइमलाइट में आई कजरारे नैनों वाली मोनालिसा की किस्मत अब बदल गई है. रातों-रात वायरल होने वाली मोनालिसा, जिन्हें महाकुंभ में माला बेचकर गुजारा करते हुए देखा गया. वह अब फिल्मों में काम करने के लिए तैयार हैं. मोनालिसा को ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ फिल्म के लिए चुना गया है.
इसी फिल्म में मोनालिसा महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी. लेखक और प्रोड्यूसर सनोज मिश्रा ने मोनालिसा को अपनी फिल्म के लिए चुना है. ज्वलंत मुद्दों पर फिल्में बनाने वाले सनोज मिश्रा ने अपनी फिल्म का पहला पोस्टर भी जारी कर दिया है. इस फिल्म के पोस्टर में मुसकुराते हुए सेनसेशन गर्ल बन चुकी मोनालिसा की तस्वीर भी है. इस पर ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ फिल्म के लेखक और प्रोड्यूसर सनोज मिश्रा ने भी बड़ा बयान दिया है.
मोनालिसा के भविष्य पर भी की बात
‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ फिल्म के लेखक और प्रोड्यूसर सनोज मिश्रा ने मोनालिसा के भविष्य को लेकर भी बड़ी बातें कही. बता दें कि नर्मदा तट स्थित किला घाट पर माला मोती बेचकर अपना परिवार चलाने वाली मोनालिसा ने अपने एक X पोस्ट में भी इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि सनोज मिश्रा सर का बहुत बहुत धन्यवाद सर, एक छोटे शहर की लड़की को मौका देने के लिए. फिल्म मिलने पर मोनालिसा की भी खुशी देखने को मिली. वह अपनी फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड दिख रही हैं.