in ,

जारी हुई भगदड़ में मरने वालो की तस्वीरें, पोस्टमार्टम हाउस में रखे गए हैं शव; दर्जनों शवों की पहचान बाकी

Maha Kumbh Stampede : प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या के दिन मची भगदड़ में मरने वाले श्रद्धालुओं की तस्वीरों को जारी कर दिया गया है.

Maha Kumbh Stampede : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ के दौरान कई लोगों ने अपनी जान गवाई है. इस बीच
जान गंवाने वाले श्रद्धालुओं की तस्वीरें जारी कर दी गई है. स्वरूप रानी नेहरू हॉस्पिटल कैंपस स्थित पोस्टमार्टम हाउस में उन मृतकों की तस्वीरें लगाई गई हैं. जो तस्वीरें लगाई गई हैं वह उन श्रद्धालुओं की है जिनकी पहचान नहीं हो सकी है. ऐसे में जिन रिश्तेदारों को उनके परिजन की पहचान नहीं हुई है, वो इन तस्वीरों के जरिए पहचान कर सकते हैं.

पोस्टमार्टम हाउस के बाहर लगी हैं तस्वीरें

यहां बता दें कि मृतकों की ये तस्वीरें पोस्टमार्टम हाउस के दीवार पर लगाई गई हैं. इनमें से कुछ रंगीन और कुछ ब्लैक एंड व्हाइट फोटो हैं. ये तस्वीरें उन शवों की हैं, जिनकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. उन शवों को पोस्टमार्टम हाउस में रखा गया है. लापता लोगों के परिजन यहां पहुंचकर इन तस्वीरों के जरिए अपने प्रियजनों की जानकारी ले सकते हैं.

कितने शवों की पहचान करना है बाकी?

यहां बता दें कि मौनी अमावस्या की भगदड़ में जान गवाने वाले लोगों की तस्वीरें पोस्टमार्टम हाउस के बाहर लगाई गईं. अभी ऐसे कई शव हैं जिनकी पहचान अभी नहीं हुई है. कुल मिलाकर दो दर्जन से अधिक शवों की पहचान नहीं हो पाई है. ऐसा माना जा रहा है कि तस्वीरें देखने के बाद ही परिजनों को शवों की पहचान करने की अनुमति दी जाएगी.

कैसे हुई थी घटना?

गौरतलब है कि मौनी अमावस्या के शाही स्नान से पहले यानी 28-29 जनवरी की रात करीब 1 बजे के बीच संगम नोज पर अचानक भीड़ बढ़ने से बैरिकेडिंग टूट गई. इसके बाद भगदड़ मच गई. ब्रह्म मुहूर्त में स्नान के इंतजार में सो रहे लोगों पर भीड़ चढ़ती चली गई. इससे यह बड़ा हादसा हो गया. प्रशासन की मानें तो इस भगदड़ में 30 लोगों की मौत हुई और 90 लोग घायल हुए हैं.

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

UP: फिर कोई OBC ही होगा भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष, एक केंद्रीय मंत्री, एक MP व एक पूर्व MP रेस में

US प्लेन क्रैश में विश्व चैंपियन इवगेनिया शिश्कोवा समेत 64 सदस्यों की मौत, PM मोदी ने किया दुख व्यक्त