Mahakumbh 2025: तीर्थनगरी प्रयागराज में बुधवार को मौनी अमावस्या के दिन महाकुंभ में श्रद्धालुओं का महासैलाब उमड़ पड़ा. इसी के साथ मौनी अमावस्या से एक दिन पहले महाकुंभ मेला क्षेत्र दुनिया का सबसे अधिक आबादी वाला शहर बन गया. मौनी अमावस्या के लिए मंगलवार की रातभर लोग प्रयागराज आते रहे.
ऐसे में प्रयागराज की आबादी साढ़े 5 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई. बता दें कि बुधवार को महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मौजूद है. ऐसे में लाइव टाइम्स की पूरी टीम महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं से अपील करती है कि आप जहां पर हैं, वहीं के नजदीक वाले घाट पर स्नान करें और घर को लौट जाएं. सभी घाटों पर स्नान करने से बराबर पुण्य मिलेगा.
8 करोड़ से ज्यादा लोग मौजूद
जानकारी के मुताबिक मंगलवार को प्रयागराज में संगम में डुबकी लगाने के लिए साढ़े 5 करोड़ लोग पहुंच गए. वहीं, प्रयागराज की आबादी 70 लाख को भी जोड़ा जाए, तो कुल आबादी 5.69 करोड़ से ज्यादा हो जाएगी. बता दें कि दुनिया में सबसे अधिक आबादी वाले शहर जापान की राजधानी टोक्यो की आबादी सबसे ज्यादा है, जहां पर 3.74 करोड़ लोग रहते हैं. ऐसे में महाकुंभ नगर मंगलवार को दुनिया की सबसे अधिक आबादी वाला शहर बन गया.
गौरतलब है कि 14 जनवरी को मकर संक्रांति के दिन भी 4.20 करोड़ लोगों के साथ प्रयागराज विश्व का सबसे बड़ा जिला बनने का रिकॉर्ड बना चुका है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक महाकुंभ नगर में अभी भी 8 करोड़ से ज्यादा लोग मौजूद हैं. ऐसे में यह रिकॉर्ड बढ़ता ही जा रहा है. इस तरह गंगा किनारे महाकुंभ में 45 दिनों के लिए बसाया गया महाकुंभ नगर हर रोज नए रिकॉर्ड बना रहा है. वहीं, पिछले 16 दिनों की बात करें, तो महाकुंभ में 15 करोड़ से ज्यादा लोग स्नान कर चुके हैं.