in ,

फरवरी में बारिश की संभावना, एक बार फिर गिरेगा तापमान; जारी हुआ अलर्ट

Delhi Weather Update : दिल्ली-NCR में अगले 3 दिनों में मौसम एक बार फिर करवट बदलने वाला है. 3 और 4 फरवरी को हल्की बारिश होने की संभावना है जिससे तापमान में गिरावट आएगी.

Delhi Weather Update : दिल्ली-NCR में मौसम कुछ दिनों में एक बार फिर पलटी मारने वाला है. मौसम में उतार-चढ़ाव के चलते सुबह-शाम ठंड महसूस होगी, जबकि दिन में तेज धूप खिलने पर गर्माहट का एहसास होगा. वहीं, इसी बीच मौसम विभाग ने 3 और 4 फरवरी को दिल्ली में हल्की बारिश की आशंका जताई है. इसके चलते तापमान में एक बार फिर से गिरावट आएगी. वहीं, बुधवार को दिन भर आसमान साफ रहा. धूप भी निकली.

मौसम विभाग ने जताई आशंका

मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में आज यानी गुरुवार को बादल छाए रहने की संभावना है. सुबह के समय सतह पर दक्षिण-पूर्व से 6 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से भी चलने के आसार हैं. दोपहर में हवा की गति धीरे-धीरे बढ़कर 8-10 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है. शाम और रात के समय हवा की रफ्तार कम होकर 4 किलोमीटर प्रति घंटा से कम होने की संभावना है. सुबह के समय दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में हल्का कोहरा और धुंध छाने के की भी संभावना है. इस दौरान कुछ जगहों पर मध्यम कोहरा भी छाया रह सकता है.वहीं, रात में भी धुंध और कोहरा छाए रहने की संभावना है.

कोहरे और बारिश का अनुमान

IMD की मानें तो दिल्ली में 31 जनवरी से 2 फरवरी तक सुबह के समय धुंध या हल्के से मध्यम कोहरा छाने की संभावना है. इसके बाद रात में फिर धुंध दिखाई दे सकती है. 31 जनवरी से तापमान में हल्का इजाफा होने की भी संभावना है. 31 जनवरी से 2 फरवरी तक राजधानी में अधिकतम तापमान 25 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 से 11 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. वहीं, 3 से 4 फरवरी के बीच बारिश होने की संभावना जताई जा रही है.

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आखिर साल में 2 बार क्यों मनाते हैं शहीद दिवस? जानिए 30 जनवरी और 23 मार्च का इतिहास

किन किसानों को मिलेगा पीएम किसान योजना का लाभ, जारी हुई तारीख; इस तरह कर सकते हैं चेक