in ,

थम नहीं रही सुरीले नैनों वाली मोनालिसा की मुश्किलें, इस कदर खूबसूरती बनी आफत

Viral Girl Monalisa : कुंभ नगरी में मोनालिसा के नाम से मशहूर हुई वायरल गर्ल की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. इस बीच सेल्फी लेने की होड़ में लोगों ने उन्हें परेशान कर दिया है.

Viral Girl Monalisa : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में करोड़ो लोग आस्था की डुबकी लगाने के लिए पहुंच रहे हैं. ऐसे में वहां पर मशहूर हुई सुरीला आंखों वाली मोनालिसा की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. आए दिन उनके साथ सेल्फी लेने और वीडियो बनाने की होड़ में लोग उन्हें परेशान कर रहे हैं. इस दौरान उनका एक और वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है.

क्या है वीडियो की सच्चाई?

डिजिटल युग में रातों रात वायरल हुई मोनालिसा की आंखों की हर तरफ चर्चा हो रही है. मशहूर होना कोई दिक्कत की बात नहीं है, लेकिन जब ये पॉपुलैरिटी किसी की जिंदगी में परेशानियों को न्योता देने लगे तो यह चिंता का विषय बन सकती है. इस बीच उनका एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें मोनालिसा रेड कलर की सूट पहने नजर आ रही हैं. साथ ही कुंभ मेले में आए लोगों ने उन्हें बहुत परेशान कर दिया हैं. लोग उनसे माला नहीं फोटो लेने के लिए भीड़ लगा रहे हैं. वीडियो में ये भी देखा जा रहा की बहुत सारे लोग मोनालिसा पर इंटरव्यू लेने के लिए टूट पड़े हैं. भीड़ से बचाने के लिए उनकी माता और परिवार भी लगे हुए हैं. जिसके कारण वह महाकुंभ मेले में माला नहीं बेच पा रहें हैं.

इसके पहले भाई पर हुआ था हमला

मोनालिसा ने दावा किया कि कुछ लोग मेरे पास आए और कहा कि मेरे पिता ने उन्हें मेरे साथ तस्वीरें लेने के लिए भेजा है. जब मैंने उन्हें मना किया कि मैं तुम्हारे साथ तस्वीरें नहीं खिंचवाऊंगी. मुझे डर है कि कोई मुझे नुकसान पहुंचाएगा. यहां तंबू में बिजली नहीं है. वह आदमी जबरदस्ती मेरे कैंप में घुस आया. पीछे से मेरे पिता भी पहुंच गए. मोनालिसा ने आगे कहा कि जब मेरे पिता ने उनके दावों का खंडन किया, तो मेरा भाई गुस्से में उन लोगों के पास गया और उनका मोबाइल फोन छीन लिया. इसके बाद 9 लोगों ने उसके साथ मारपीट की.

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Earthquake : भूकंप के झटकों से दहली उत्तरकाशी, दहशत में लोग; जान-माल को कोई हानि नहीं

National Girl Child Day 2025 : आपकी लाडली को जरूर पता होने चाहिए उसके 10 कानूनी अधिकार