in ,

JEE MAINS 2025: प्रयागराज में नहीं होगी परीक्षा, अब वाराणसी होगा सेंटर, 28 से 30 जनवरी तक होगा EXAM

JEE MAINS प्रयागराज का सेंटर बदल दिया गया है. अब वाराणसी में परीक्षा कराई जाएगी.नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने JEE MAINS 2025 सेशन -1 के लिए प्रयागराज सेंटर पर 28, 29 और 30 जनवरी 2025 को होने वाली परीक्षा का सेंटर अब वाराणसी कर दिया है.

प्रयागराजः JEE MAINS प्रयागराज का सेंटर बदल दिया गया है. अब वाराणसी में परीक्षा कराई जाएगी.नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने JEE MAINS 2025 सेशन -1 के लिए प्रयागराज सेंटर पर 28, 29 और 30 जनवरी 2025 को होने वाली परीक्षा का सेंटर अब वाराणसी कर दिया है.
NTA ने 23 जनवरी 2025 को नोटिस जारी कर इसकी जानकारी दी. NTA ने कहा कि कई अभ्यर्थियों ने शिकायत की थी कि महाकुंभ में भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने के कारण उनके लिए प्रयागराज सेंटर पर पहुंचना संभव नहीं है. इसलिए सेंटर को बदल दिया जाए.

28, 29 और 30 जनवरी को वाराणसी में होगी परीक्षा

अभ्यर्थी अपने एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड से ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in के जरिए अपने JEE मेंस 2025 का एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड पर कैंडिडेट्स के नाम,परीक्षा तिथि और नए एग्जाम सेंटर जैसी जानकारियां शामिल होंगी।

13 लाख से ज्‍यादा देंगे परीक्षा

JEE MAINS सेशन -1 परीक्षा 22 जनवरी से शुरू है। इस साल रिकॉर्ड 13 लाख से ज्‍यादा स्‍टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। एग्‍जाम सुबह 9 से 12 बजे और शाम 3 से 6 बजे की दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। एडमिट कार्ड के अनुसार, कैंडिडेट्स को पहली शिफ्ट के लिए सुबह 7:30 बजे और दूसरी शिफ्ट के लिए दोपहर 2 बजे एग्‍जाम सेंटर पर पहुंचना होगा।

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

क्रिकेट की भाषा में क्या होता है King Pair? वीरेन्द्र सहवाग समेत इन 3 भारतीय खिलाड़ियों पर लगा तमगा

अखिलेश ने अयोध्या में प्रशासनिक नियुक्तियों में PDA के खिलाफ ‘पक्षपात’ का किया दावा, जमकर साधा BJP पर निशाना