in ,

UP में सनसनीः उन्नाव में सैन्यकर्मी की पत्नी और दो बच्चों की संदिग्ध मौत, बंद कमरे में मिले तीनों के शव

Unnao News: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में सोमवार को मां और दो बच्चों का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की जानकारी मिलते ही मृतका के घर के पास सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई.

उन्नाव : उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में सोमवार को मां और दो बच्चों का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की जानकारी मिलते ही मृतका के घर के पास सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई. घटना शहर के कटरा मोहल्ले में हुई. मृतका के पति लद्दाख में फौज में सूबेदार के पद पर तैनात हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. पुलिस की शुरुआती जांच में कमरे के अंदर धुएं से दम घुटने की बात सामने आई है. जांच के दौरान पुलिस को बेड के पास अंगीठी रखी मिली है. माना जा रहा है कि ठंड से बचने के लिए मृतका ने कमरे में अंगीठी जलाकर रखी थी. बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के कटरा मोहल्ला निवासी आलोक सिंह लद्दाख में सेना में सूबेदार के पद पर तैनात हैं.

कॉल न उठने पर हुई घटना की जानकारी

आलोक सिंह रोजाना फोन पर पत्नी और बच्चों का हालचाल लिया करते थे. सोमवार को भी उन्होंने हालचाल लेने के लिए पत्नी रचना सिंह (35) को फोन मिलाया. कई बार फोन करने के बाद भी जब काल नहीं उठा तो मुन्नीखेड़ा गांव में रहने वाले परिजनों को फोन न उठने की जानकारी दी. इस पर आलोक का छोटा भाई पंकज सुबह 10 बजे कटरा स्थित घर पर पहुंचा. कई बार दरवाजा खटखटाने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो पंकज पड़ोसी के छत से घर में दाखिल हुआ. घर के अंदर का दृश्य देखकर उसकी चीख निकल गई.

सूचना के बाद इकट्ठा हुई भीड़

रचना के साथ 7 साल का बेटा वैभव और चार साल की बेटी वैष्णवी मृत पड़े थे. महिला और उसके दो बच्चों की मौत की सूचना पर वहां सैकड़ों की भीड़ इकट्ठा हो गई. सीओ और कोतवाल फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी. कोतवाल राजेश पाठक ने बताया कि प्रथम दृष्टया अंगीठी के धुएं से दम घुटने से मौत हुई है.

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Mahakumbh पर चढ़ा सांस्कृतिक समृद्धि-एकजुटता का रंग, मोह रहा नागालैंड का चांगलो नृत्य

Atul Subhash Case: दादी को सुप्रीम कोर्ट से मिली निराशा, मां निकिता संग ही रहेगा अतुल का बेटा