Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के तीर्थराज प्रयागराज में त्रिवेणी संगम के तट पर आस्था के महापर्व महाकुंभ का पौष पूर्णिमा स्नान के साथ शुरुआत हो गई है. इसके साथ ही महाकुंभ मेले के पहले दिन ही लाखों तीर्थयात्रियों और श्रद्धालओं के ‘जय श्री राम’, ‘हर हर महादेव’ और ‘जय गंगा मैया’ के उद्घोष के साथ संगम में पवित्र डुबकी लगाने का सिलसिला शुरू हो गया.
मुख्यमंत्री ने दी शुभकामनाएं
उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से जारी बयान में बताया गया कि पौष पूर्णिमा स्नान के साथ सुबह 9:30 बजे तक करीब 60 लाख श्रद्धालुओं ने पवित्र संगम में अमृत स्नान किया. प्रदेश सरकार की ओर से जारी बयान में यह भी कहा गया है कि संगम घाट पर देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु अभी भी पहुंच रहे हैं.
आस्था के समागम को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी शुभकामनाएं दी. उन्होंने अपने X हैंडल पर लिखे एक पोस्ट में कहा कि पौष पूर्णिमा की बधाई. विश्व के विशालतम आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक समागम ‘महाकुंभ’ का तीर्थराज नगरी प्रयागराज में शुभारंभ हो रहा है. अनेकता में एकता की अनुभूति के लिए, आस्था-आधुनिकता के संगम में साधना और पवित्र स्नान के लिए पधारे सभी पूज्य सन्तों, कल्पवासियों, श्रद्धालुओं का हार्दिक स्वागत.
मदद में जुटे पुलिसकर्मी
देश विदेश से आए श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान के बाद संतुष्ट और तृप्त महसूस किया. महाकुंभ आने वाले तीर्थयात्रियों ने तीर्थनगरी में किए गए इंतजामों की सराहना की. स्नान करने से पहले तीर्थयात्रियों को बड़ी संख्या में ‘जय श्री राम’, ‘हर हर महादेव’ और ‘जय गंगा मैया’ के जयकारे लगाते देखा गया. कुछ महिलाओं के समूह को ‘पौष पूर्णिमा’ के अवसर पर स्नान करने से पहले लोकगीत गाते भी देखा गया.