in ,

दिल्ली के युवाओं को हर महीने मिलेंगे 8,500, जानें क्या है कांग्रेस की तीसरी गारंटी युवा उड़ान योजना

Delhi Election 2025: कांग्रेस की ओर से तीसरी गांरटी में वादा किया गया है कि अगर उनकी सरकार सत्ता में आती है, तो दिल्ली के युवाओं को हर महीने 8,500 रुपये दिए जाएंगे.

Delhi Election 2025: देश की राजधानी दिल्ली में चुनाव की तारीखों का एलान होते ही सभी दलों की तैयारियां अब अंतिम चरण में है. इस बीच कांग्रेस की ओर से दिल्ली के युवाओं के लिए बहुत बड़ी घोषणा कर दी गई है. कांग्रेस की ओर से रविवार को अपनी तीसरी गांरटी में वादा किया गया है कि अगर उनकी सरकार सत्ता में आती है, तो दिल्ली के युवाओं को हर महीने 8,500 रुपये दिए जाएंगे. इसका नाम युवा उड़ान योजना दिया गया है. इसके तहत युवाओं को एक साल की अप्रेंटिसशिप ऑफर की जाएगी और इस दौरान हर महीने 8,500 रुपये मिलेंगे.

एक साल की होगी अप्रेंटिसशिप

कांग्रेस की ओर से रविवार को सचिन पायलट ने इस योजना की घोषणा की. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश की राजधानी दिल्ली में रहने वाले हमारे युवा और शिक्षित साथियों को संबल देना सरकार का दायित्व है और अगर युवा हतोत्साहित होगा तो यह देश के लिए सही नहीं होगा.

उन्होंने आगे कहा कि इसलिए हमने निर्णय लिया है कि दिल्ली की सत्ता में कांग्रेस के आने के बाद शिक्षित और बेरोजगार युवाओं को एक साल की अप्रेंटिसशिप ऑफर की जाएगी और 8,500 रुपये की आर्थिक मदद भी दी जाएगी. उन्होंने दावा किया कि इस योजना से हमारी कोशिश रहेगी कि अप्रेंटिसशिप के दौरान एक साल में युवा अपनी कार्यकुशलता को बढ़ाकर उसी क्षेत्र में आगे बढ़ें, जिस क्षेत्र में उन्होंने ट्रेनिंग की है. इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि रोजगार का निर्माण किसी भी सरकार की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए, लेकिन केंद्र और दिल्ली की दोनों सरकारों ने बेरोजगारों को नजर अंदाज कर दिया.

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Bollywood की सबसे बड़ी फिल्म में काम करने वाली ये Actress आज तरस रही है एक Hit के लिए

पौष पूर्णिमा से Mahakumbh की शुरुआत, कल्पवासी करेंगे कल्पवास, जानें महत्व और अनुष्ठान