in ,

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, क्या इंजरी के बाद जसप्रीत बुमराह होंगे बाहर?

Champions Trophy 2025 : चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम मुकाबले में जसप्रीत बुमराह इंजर्ड हो गए थे और अब उनकी रिपोर्ट सामने आई है जिसमें बड़ा खुलासा हुआ है.

Champions Trophy 2025 : आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी, 2025 में होने जा रही है और भारत का पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ दुबई में खेला जाएगा. इसी बीच जसप्रीत बुमराह को लेकर बड़ी खबर सामने आई है जिसमें कहा जा रहा है कि गेंदबाज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज से बाहर हो सकते हैं. सिडनी में खेले गए आखिरी मुकाबले में उनकी पीठ में चोट आ गई थी और उसको बाद से ही वह लगातार जूझ रहे हैं. वहीं, बुमराह की पीठ पर फ्रैक्चर नहीं हुआ है लेकिन उनके सूजन जरूर आई है.

मार्च के पहले हफ्ते में होगी इंजरी ठीक

नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) की रिपोर्ट में उम्मीद जताई गई है कि जसप्रीत बुमराह की चोट मार्च के पहले हफ्ते तक ठीक हो जाएगी. हालांकि अब उनकी सूजन के बाद चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने को लेकर संशय बना हुआ है. ऑस्ट्रेलियाई दौरे के दौरान उनकी पीठ पर सूजन आ गई थी और उसके बाद स्कैन के लिए उन्हें अस्पताल भेजा गया. इसकी रिपोर्ट अब सामने आई है और इसमें दावा किया गया है कि बुमराह करीब दो महीने तक खेल से बाहर रह सकते हैं. इसके अलावा बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम मुकाबला भी बीच में ही छोड़ दिया था.

रिहैब के लिए भेजा जाएगा NCA

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल के सूत्रों ने बताया है कि जसप्रीत बुमराह को NCA में रिपोर्ट करने के लिए बोला गया है और अब वही रहकर रिहैब करेंगे जिसमें करीब 2 महीने का वक्त लग सकता है. वहीं, BCCI मीटिंग के दौरान भी बुमराह की कमर चोट लेकर चर्चा की गई जहां खुलासा हुआ कि गेंदबाज की पीठ में फ्रैक्चर नहीं बल्कि सूजन है. फिलहाल के लिए BCCI लगातार गेंदबाज की इंजरी पर अपडेट ले रही है. साथ ही अगर बुमराह टीम इंडिया से बाहर हो जाते हैं और जब वह ठीक होकर आएंगे तो उनको मैच फिटनेस की जांच के लिए आयोजित किए गए अभ्यास मैचों में भी एक-दो मुकाबले खेलने होंगे.

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

‘उठो, जागो और तब तक नहीं रुको…’ 162वीं जयंती पर पढ़ें स्वामी विवेकानंद के अनमोल विचार

Priyanka Gandhi: दादी से मिलती है नाक, विरोधियों को ऐसी देती हैं मात; जानें प्रियंका गांधी की खास बातें