INDIA Bloc: विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. ब्लॉक में दरार अब गहरी खाई में बदलती जा रही है. कुछ दिनों पहले बिहार में RJD यानी राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने I.N.D.I.A. ब्लॉक से दूरी बनाने के संकेत दिए थे. अब महाराष्ट्र से भी ऐसी ही जानकारी सामने आ रही है.
शिवसेना-उद्धव गुट की ओर से साफ कर दिया गया है कि उनकी पार्टी आगामी स्थानीय निकाय चुनाव अकेले लड़ेगी. साथ ही कहा गया है कि महाराष्ट्र में I.N.D.I.A. ब्लॉक और MVA यानी महा विकास आघाड़ी सिर्फ लोकसभा और विधानसभा चुनावों के लिए है.
कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार पर साधा निशाना
शिवसेना के राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने शनिवार को इस बात की जानकारी दी. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी यानी आगामी स्थानीय निकाय यानी BMC का चुनाव अकेले लड़ेगी. साथ ही उन्होंने I.N.D.I.A. ब्लॉक में शामिल कांग्रेस पर गंभीर आरोप भी लगाए. उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि विपक्षी गुट I.N.D.I.A. ब्लॉक और MVA गठबंधन लोकसभा और विधानसभा चुनावों के लिए है.
उन्होंने दावा किया कि लोकसभा चुनाव के बाद I.N.D.I.A. ब्लॉक की कोई बैठक नहीं की गई. साथ ही गठबंधन में सभी दलों के कार्यकर्ताओं को अवसर नहीं मिलने और संगठनात्मक विकास में बाधा डालने की बात कहते हुए दावा किया कि पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने पार्टी को संकेत दिए हैं कि उसे अकेले लड़ना चाहिए. पिछले साल हुए राज्य विधानसभा में MVA की हार को लेकर आरोप-प्रत्यारोप में लिप्त होने के लिए कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार पर भी उन्होंने निशाना साधा.