Gautam Gambhir & BCCI Meeting : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 1-3 से हारने के बाद टीम इंडिया सवालों के घेरे में आ गई है. साथ ही सोशल मीडिया पर भी भारतीय टीम के खिलाड़ियों की जमकर आलोचना हो रही है. इसी बीच भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर शनिवार को मुंबई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई हार की समीक्षा के लिए BCCI अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं. इसके अलावा संभावना जताई जा रही है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा के भविष्य को लेकर भी चर्चा हो सकती है.
रोहित-कोहली पर खड़े हुए सवाल
न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार दो टेस्ट सीरीज हारने के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. न्यूज एजेंसी PTI को पता चला है कि भविष्य की योजनाओं पर विभिन्न स्तरों पर चर्चा की जाएगी. साथ ही अगले महीने होने वाली चैंपियनशिप ट्रॉफी के स्क्वाड को लेकर भी चर्चा की जा सकती है. बताया जा रहा है कि सीनियर बल्लेबाजों को वनडे चैंपियंस ट्रॉफी में खुद को साबित करने का एक और मौका मिल सकता है. एक तरह से रोहित शर्मा और विराट कोहली के ऊपर नैतिक दबाव होगा कि वह इस प्रारूप में शानदार प्रदर्शन करके अपने आलोचकों का मुंह बंद कर दें.
श्रीलंका के खिलाफ कोहली का नहीं चला बल्ला
विराट कोहली 50 ओवर के फॉर्मेट में शानदार बल्लेबाजी करते हुए आए हैं लेकिन इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने तीन मैचों की सीरीज में 24, 14 और 20 रन बनाए जिसके बाद उनके वनडे फॉर्मेट को लेकर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं. वहीं, ऑस्ट्रेलिया में शतकीय पारी खेलने के बाद भी विराट कोहली ने 3.75 की औसत से केवल 190 ही बना सके. वहीं, रोहित शर्मा ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में से पहले और अंतिम मुकाबला नहीं खेला था और उन्होंने दूसरे-तीसरे और चौथे मुकाबले में 6.2 की औसत से 31 बनाए.