World Hindi Day : मंदारिन चीनी, अंग्रेजी के बाद दुनिया में तीसरी सबसे ज्यादा बोले जाने वाली भाषा हिंदी है. कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो दुनिया भर में 600 मिलियन से अधिक लोग हिंदी बोलते हैं. ऐसे में दुनिया भर में हिंदी को बढ़ावा देने के लिए 10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस मनाया जाता है. ऐसे में मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने लिखा कि विश्व हिंदी दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. हिंदी भाषा, सांस्कृतिक पहचान और गौरव का प्रतीक है. आज का दिन हिंदी के वैश्विक जयघोष के विचारों को आत्मसात करने का दिन है. आइए, हिंदी भाषा जो हमारी विरासत है, इसे समृद्ध करने का संकल्प लें और इसके प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें.
क्या है विश्व हिंदी दिवस का महत्व?
विश्व हिंदी दिवस हर साल 10 जनवरी को मनाया जाता है. इसका उद्देश्य वैश्विक स्तर पर हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार को बढ़ावा देना और इसे अंतरराष्ट्रीय भाषा के रूप में प्रस्तुत करना है. खासकर इस दिन विदेशों में रहने वाले भारतीय दूतावासों में हिंदी के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. इस दिन की शुरुआत 10 जनवरी 2006 को तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की ओर से की गई थी. विश्व हिंदी दिवस के लिए 10 जनवरी का दिन इसलिए भी चुना गया क्योंकि इसी दिन साल 1975 में नागपुर में प्रथम विश्व हिंदी सम्मेलन को आयोजित किया गया था. इसका उद्घाटन तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने किया था. इस सम्मेलन में कुल 30 देशों के 122 प्रतिनिधियों ने भाग लिया था, जिससे हिंदी के अंतरराष्ट्रीय महत्व को बल मिला.
क्या है इस साल विश्व हिंदी दिवस की थीम
दुनिया की तीसरी सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा का हर साल की तरह इस साल भी आकर्षक थीम रखा गया है. इस साल विश्व हिंदी दिवस 2025 की थीम ‘एकता और सांस्कृतिक गौरव की वैश्विक आवाज’ रखी गई है, जिसका उद्देश्य भाषाई और अंतर्राष्ट्रीय आदान-प्रदान के लिए हिंदी भाषा के उपयोग को बढ़ावा देना है.