LT Chairman SN Subrahmanyan: L&T यानी लार्सन एंड टुब्रो के चेयरमैन SN सुब्रह्मण्यन ने एक हफ्ते में 90 घंटे काम करने की सलाह दी है. SN सुब्रह्मण्यन ने यह बयान अपने एम्प्लॉइज के साथ ऑनलाइन बातचीत के दौरान दिया है. साथ ही उन्होंने कह दिया कि अगर संभव हुआ, तो रविवार को भी काम भी कराया जा सकता है. SN सुब्रह्मण्यन के बयान ने वर्क-लाइफ बैलेंस पर चल रही बहस को एक बार फिर से बढ़ावा दे दिया.
L&T की इंटरनल मीटिंग में कही बात
दरअसल, SN सुब्रह्मण्यन ने L&T की इंटरनल मीटिंग में कर्मचारियों के सवालों के जवाब में यह कहा है. बातचीत के दौरान उनसे जब पूछा गया कि बिलियन डॉलर वाली कंपनी अपने एम्प्लॉइज को शनिवार को भी क्यों काम करने के लिए बुलाती है. इस सवाल के जवाब में उन्होंने चौंकाने वाला जवाब दिया. उन्होंने कहा कि मुझे तो इस बात का खेद है कि मैं आपको रविवार को काम नहीं करवा पा रहा हूं. अगर मैं रविवार को भी काम करा सकता, तो मुझे सबसे ज्यादा खुशी होगी. इसका कारण उन्होंने बताया कि वह भी रविवार को काम करते हैं.
SN सुब्रह्मण्यन ने बातचीत के दौरान यह भी पूछा कि आप काम के दौरान पत्नी को कितनी देर तक निहार सकते हैं और पत्नी आपको कितनी देर तक निहार सकती है? उन्होंने आगे कहा कि ऑफिस जाओ और काम शुरू कर दो. उन्होंने चीन का हवाला देते हुए कहा कि चीनी एम्प्लॉई हफ्ते में 90 घंटे काम करते हैं. इस वजह से वह अमेरिका से आगे निकल रहा है. अमेरिका में एम्प्लॉई हफ्ते में 50 घंटे काम करते हैं.
दीपिका पादुकोण हुई नाराज
SN सुब्रह्मण्यन के बयान के बाद सोशल मीडिया पर घमासान मच गया. कई यूजर्स उनके बयान पर असहमति जताई. बॉलीवुड की एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने भी इस बयान पर आपत्ति जताई. फिल्म एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने अपने इस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक स्टोरी शेयर करके लिखा कि ऊंचे पदों पर बैठे लोगों के ऐसे बयान चौंकाने वाले हैं. उन्होंने अपनी स्टोरी में Mental Health Matters का भी जिक्र किया.
इससे पहले एक इंटरव्यू में भारत के जाने माने करोबारी गौतम अडाणी ने कहा था किसी का वर्क-लाइफ बैलेंस किसी के ऊपर थोपा नहीं जाना चाहिए. आनंद के लिए अगर कोई व्यक्ति अपने परिवार के साथ चार घंटे बिताता है और कोई यक्ति आठ घंटे बिताता है और उसमें आनंद लेता है, तो यह उसका बैलेंस है. इसके बावजूद अगर आठ घंटे बिताते हैं, तो भी उसकी बीवी भाग जाएगी.