Sambhal Riots: संभल को लेकर एक बार फिर बड़ी जानकारी सामने आ रही है. उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार ने साल 1978 में हुए दंगों की जांच की रिपोर्ट तलब की है. इसे लेकर कई तरह की अफवाह भी सामने आ रही है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दावा किया जा रहा है कि दंगों की कोई नई सिरे से जांच की जाएगी. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि इन अफवाहों में कितनी सच्चाई है और साल 1978 में संभल में आखिर क्या हुआ था.
सिर्फ 5 पॉइंट पर मांगी गई दंगों की सूचना
दरअसल, संभल के DM यानी जिलाधिकारी राजेंद्र पेंसिया ने जानकारी देते हुए बताया कि BJP यानी भारतीय जनता पार्टी के MLC श्रीशचंद्र शर्मा ने 17 दिसंबर को उत्तर प्रदेश विधान परिषद में संभल में हुए दंगे का मामला उठाया था. इसी मामले में शासन से सूचना मांगी गई थी. उन्होंने कहा कि संभल से दंगे से जुड़ी जानकारी शासन को दी जाएगी. संभल के SP कृष्णा कुमार बिश्नोई ने कहा कि साल 1978 में हुए दंगे को लेकर दोबारा की जांच को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है कि इस मामले में फिर से मुकदमा दर्ज होगा. यह दावा पूरी तरह से भ्रामक है.
बता दें कि शासन की ओर से सिर्फ 5 पॉइंट पर साल 1978 में हुए दंगों की सूचना मांगी है. इसमें दंगा कब हुआ, दंगे का कारण क्या था, दंगे में कितने लोग मारे गए डिटेल समेत, दंगे में दर्ज FIR और कोर्ट में पेशी समेत चालान की रिपोर्ट और इस मामले में अदालत ने क्या फैसला सुनाया था? SP कृष्णा कुमार बिश्नोई ने बताया कि आख्या के लिए अधिकारियों को लगाया गया है. वह पूरी तरह से डाटा तैयार कर रहे हैं.