HMPV Virus Case : देश भर में चीन के सबसे खतरनाक वायरस HMPV (ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस) लगातार मामले बढ़ते जा रहे हैं. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 60 साल की महिला को HMPV वायरस की पुष्टि हुई है. महिला को बुधवार को सांस फूलने और बुखार के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां प्राथमिक इलाज के बाद बलरामपुर अस्पताल में शिफ्ट कर दिया. वहीं, देश भर में अभी तक इस वायरस के शिकार अभी तक 9 लोग हो चुके हैं. 9 पॉजिटिव केस आने के बाद केंद्र सरकार ने कहा कि मामले बढ़ने से कोविड-19 जैसी स्थिति नहीं बनेगी.
एचएमपीवी नहीं है कोई नया वायरस
HMPV वायरस के बढ़ते मामलों के बीच फिजिशियन्स और एक्सपर्ट का मानना है कि ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस कोई नया वायरस नहीं है बल्कि इसको आए 60 साल हो गए हैं. इसके प्रभावों को देखते हुए WHO से लेकर स्वास्थ्य संस्थानों ने इससे बचने की सलाह दी है. हालांकि इसको ज्यादा बड़ा खतरा नहीं माना जा रहा है. लेकिन बावजूद इसके चीन, भारत और धीरे-धीरे अन्य देशों में केस पाए जाने के बाद इस पर चिंता व्यक्त की जा रही है. बात सिर्फ यही तक नहीं है बल्कि ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस के सिमटम्स करीब कोविड-19 जैसे ही देखने को मिल रहे हैं, जिसकी वजह से इसे खतरें की आशंका की नजर से देखा जा रहा है.
श्वसन के माध्यम से हवा में फैलता है
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने वायरस की गंभीरता को समझते हुए कहा था कि HMPV वायरस नया नहीं है और इसके बाद कई एक्सपर्ट ने माना है कि यह वायरस साल 2001 में पहली बार पहचाना गया था और उसके बाद से ही पूरी दुनिया में यह फैलता जा रहा है. साथ ही धीरे-धीरे सभी उम्र के लोगों को प्रभावित कर रहा है. स्वास्थ्य मंत्री ने आगे कहा कि चीन में HMPV वायरस की संख्या बढ़ने की खबर लगातार सामने आ रही है. वहीं, इस वायरस पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री, ICMR और एनसीडीसी अपनी कड़ी नजर बनाए हुए हैं. दूसरी तरफ WHO भी इस पर नजर बनाए हुए है और जल्द वह इस पर अपनी रिपोर्ट सौंपेगा.