in ,

Chhattisgarh: न भूलेंगे और न छोड़ेंगे, 8 जवानों की शहादत का बदला; मुठभेड़ में 3 नक्सली ढेर

Chhattisgarh Naxal Encounter: जवानों ने सुकमा जिले में तीन नक्सलियों को ढेर कर दिया है. गुरुवार की सुबह ही सुरक्षाकर्मियों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी.

Chhattisgarh Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ से बहुत बड़ी जानकारी सामने आ रही है. सुरक्षाबलों के जवानों ने कुछ दिन पहले शहीद हुए 8 जवानों की शहादत का बदला ले लिया है. सुरक्षाबलों के जवानों ने सुकमा जिले में तीन नक्सलियों को ढेर कर दिया है. गुरुवार की सुबह ही सुरक्षाकर्मियों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस दौरान सुरक्षाबलों के जवानों ने नक्सलियों को घेर लिया था. छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने तीन नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि कर दी है.

सुकमा-बीजापुर जिले के बॉर्डर पर हुई मुठभेड़

यह मुठभेड़ गुरुवार को सुकमा और बीजापुर जिले के बॉर्डर बसे जंगलों में हुई. इस नक्सल विरोधी अभियान में DRG यानी जिला रिजर्व गार्ड, स्पेशल टास्क फोर्स और कोबरा कमांडो ( CRPF की एक स्पेशल यूनिट) के जवान शामिल रहे. छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने इस मुठभेड़ पर कहा कि सुकमा में नक्सल विरोधी अभियान में सफलता मिली है. तीनों नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं.

जंगलों में तलाशी अभियान अभी भी जारी है. 6 जनवरी को बीजापुर जिले में नक्सलियों की ओर से किए गए IED विस्फोट में 8 जवानों की शहादत का जिक्र करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि नक्सलियों ने जो किया है, उसके बाद सुरक्षा बलों में भारी गुस्सा है. इस विस्फोट में एक एक नागरिक चालक भी मारा गया था. विजय शर्मा ने दावा किया कि मैंने सुरक्षा बलों ते जवानों से मुलाकात की है. मैं दोहराता हूं कि हमारे जवानों की ताकत और साहस से नक्सल समस्या को तय समय के भीतर खत्म कर दिया जाएगा.

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

क्या है ‘भारतपोल’ पोर्टल? जिसे केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने किया लॉन्च, अपराधियों पर कड़ी निगरानी

संभल में हुए 1978 के दंगों की नए सिरे से होगी जांच?अफवाहों के बीच सामने आई सच्चाई