in ,

मिल्कीपुर सीट पर हुआ चुनाव की तारीख का एलान, जानें कब होगा मतदान

Milkipur By-ELection: पिछले साल से खाली पड़ी मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर चुनाव का इंतजार मंगलवार को चुनाव आयोग ने खत्म कर दिया है. यहां पर वोटिंग 5 फरवरी को होगी और नतीजा 8 फरवरी को आएंगे.

Milkipur By-ELection: उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले की मिल्कीपुर सीट एक बार फिर चर्चा में आ गई है. इस सीट पर चुनाव आयोग ने उपचुनाव का एलान कर दिया है. पिछले साल जून से ही खाली पड़ी इस सीट पर चुनाव का इंतजार मंगलवार को इलेक्शन कमीशन ने खत्म कर दिया है. इस सीट पर वोटिंग 5 फरवरी को होगी और परिणाम 8 फरवरी, 2024 को आएंगे. सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी और विपक्षी दल समाजवादी पार्टी ने यहां जीत दर्ज करने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रही हैं.

पिछले साल से खाली पड़ी है सीट

यूपी की मिल्कीपुर विधानसभा सीट समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद के इस्तीफे के बाद से खाली पड़ी है. अयोध्या की मिल्कीपुर सीट का मामला कोर्ट में होने की वजह से चुनाव नहीं हो पाए थे. हालांकि, BJP और SP दोनों ने ही यहां चुनाव में जीत हासिल करने के लिए पूरी ताकत लगा रही हैं.

सियासी गलियारों में तेज हुई हलचल

गौरतलब है कि साल 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में मिल्कीपुर सीट से SP नेता अवधेश प्रसाद ने जीत दर्ज की थी. लेकिन, साल 2024 में पार्टी ने उन्हें फैजाबाद संसदीय सीट से लोकसभा का उम्मीदवार बनाया दिया गया जिसके बाद से ही मिल्कीपुर सीट खाली पड़ी है. लोकसभा में अपनी धाक जमाने के लिए उन्होंने इस सीट से इस्तीफा दे दिया. हालांकि, अब इलेक्शन कमीशन ने उपचुनाव की तारीख का एलान कर दिया है तो उसके बाद से ही सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है.

हाई कोर्ट तक पहुंंचा मामला

दरअसल, साल 2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अवधेश प्रसाद विधायक चुने गए थे. इस दौरान BJP ने बाबा गोरखनाथ को उम्मीदवार बनाया था. चुनाव के नतीजे आने के बाद बाबा गोरखनाथ ने अवधेश प्रसाद के निर्वाचन पर गंभीर आरोप लगाया था. उन्होंने कोर्ट में याचिका दाखिल कर कहा था कि विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन के दौरान समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अवधेश प्रसाद की ओर से दाखिल हलफनामे में कई विसंगतियां हैं. ऐसे में कोर्ट में मामला होने के कारण चुनाव आयोग ने सूबे की 9 सीटों पर तो मतदान की तारीख का एलान किया था, लेकिन मिल्कीपुर सीट पर कोई घोषणा नहीं की थी. लेकिन, अब चुनाव आयोग ने इस सीट पर चुनाव कराने का एलान कर दिया है.

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान, जानें कब होंगे मतदान और कब जारी होंगे नतीजे

दिल्ली में उपराज्यपाल का बड़ा फैसला! 150 गैर-सहायता प्राप्त स्कूलों को रेगुलराइजेशन करने की दी मंजूरी