Delhi Assembly Election 2025 Dates: दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो चुका है. ECI यानी भारतीय चुनाव आयोग ने तारीखों का एलान कर दिया है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि दिल्ली में एक चरण में चुनाव होंगे और 5 फरवरी को मतदान होंगे इसके अलावा 8 फरवरी को नतीजे जारी होंगे. 17 जनवरी से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी.
उन्होंने बताया कि दिल्ली में कुल 1.55 करोड़ मतदाता हैं और इसमें पुरुष वोटर्स की संख्या 83.49 लाख है और महिला वोटर्स की संख्या 71.74 लाख है. इसमें 1261 थर्ड जेंडर मतदाता भी हैं. इसके अलावा 2.08 लाख युवा पहली बार मतदान करेंगे. दिल्ली में कुल 70 विधानसभा सीटें और इसमें से 58 सीटें सामान्य हैं. 12 सीटें आरक्षित हैं. इसके अलावा बहुमत का आंकड़ा 36 है.
उन्होंने कहा कि देश में चुनाव बहुत ही बढ़िया बगिया है, इसे ऐसे ही सजाते रहना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि साल 2024 में भारत समेत पूरी दुनिया में चुनाव देखने को मिले. उन्होंने दावा किया कि विश्व में मैक्सिमम वोटिंग का रिकॉर्ड हमारे देश मे बना और वायलंस फ्री इलेक्शन और महिलाओं की भी भागीदारी की रिकॉर्ड बना.
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने एक शायरी भी कही
सब सवाल अहमियत रखते हैं, जबाव तो बनता है
आदतन कलमबंद जवाब देते रहे, रूबरू जवाब बनता है
क्या पता कल हो ना हो, आज जवाब बनता है
गलत वोटर्स जोड़ने पर भी बोले CEC
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि सभी के मन में सवाल हैं कि इलेक्टोरल रोल में गलत वोटर्स जोड़े गए और इसकी शुरुआत महाराष्ट्र से हुआ और दिल्ली में भी यह चल रहा है. एक ग्रुप को टारगेट भी किया जा रहा है. दावा किया जा रहा है कि 50 हजार वोटर बढ़ा दिए गए और कोई पार्टी जीत गई. EVM पर भी सवाल हैं कि वोटर टर्नआउट भी 5 बजे के बाद बढ़ जाता है. इस पर भी उन्होंने जवाब दिए. उन्होंने कहा कि चुनावी प्रक्रिया में 70 स्टेप्स होते हैं और इलेक्टर रोल बनता और हर पार्टी को BLO अपॉइंट करने का अधिकार दिया गया है. हर जानकारी आपको दी जाती है.
पिछले साल 6 जनवरी को हुआ था चुनाव का एलान
बता दें कि इसी के साथ दिल्ली में आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है. गौरतलब है कि देश की राजधानी दिल्ली में मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी को खत्म होने वाला है. इससे पहले साल 2020 में विधानसभा चुनाव की घोषणा 6 जनवरी को की गई थी. एलान के बाद सभी 70 सीटों पर 8 फरवरी सिर्फ एक चरण में ही चुनाव हुआ था. इसके अलावा 11 फरवरी को नतीजे घोषित किए गए थे. इसके साथ ही भारतीय चुनाव आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार 18 फरवरी को रिटायर होने वाले हैं. इसके चलते ही चुनाव प्रक्रिया जल्द पूरी कराई जा रही है.