Delhi Assembly Election 2025 Dates: दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो चुका है. दिल्ली में 5 फरवरी को एक चरण में मतदान होंगे और 8 फरवरी को नतीजे जारी होंगे. इसे लेकर सियासी गर्मी बढ़ती ही जा रही है. इस बार दिल्ली का दंगल में तीन पार्टियों के बीच होने वाला है. इसमें AAP यानी आम आदमी पार्टी, BJP और भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस शामिल हैं. इस बीच दिल्ली की जनता के मन में कई सवाल हैं. ऐसे में यह जानना बेहद अहम है कि विधानसभा चुनाव में किन मुद्दों का असर सबसे ज्यादा देखने को मिलेगा.
जनता के बीच जा रहे हैं AAP नेता
बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली की सत्ता पर पिछले 12 सालों से AAP काबिज है. पिछले तीन चुनावों में AAP ने शानदार तरीके से जीत हासिल कर सभी को चौंका दिया था, लेकिन इस बार ऐसा नहीं है. दरअसल, AAP ने पिछले तीन बार के चुनावों ने अपनी बेदाग छवि पेश की थी. इस बार उन पर कई तरह के आरोप लगे हैं.
कथित दिल्ली शराब घोटाला, यमुना की सफाई और मुख्यमंत्री रहते हुए अरविंद केजरीवाल के आवास का रेनोवेशन समेत मुद्दों को लेकर BJP और कांग्रेस के नेता AAP पर कई तरह से सवाल दाग रहे हैं. वहीं, AAP नेता खुद को बेकसूर बताते रहे हैं. इसी के साथ अपने पूरे कार्यकाल में किए गए कामों को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं और चुनाव से पहली कई तरह की फ्री योजनाओं का एलान कर दिया है. AAP के नेता BJP और कांग्रेस पर हमला भी बोल रहा हैं. ऐसे में यह चुनाव बेहद दिलचस्प होने वाला है.
दिल्ली शराब घोटाला केस
कथित शराब घोटाला केस दिल्ली में हाल में सबसे बड़ा मुद्दा बन गया है. BJP और कांग्रेस सीधे तौर पर AAP को निशाना बना रहे हैं. वहीं, AAP के नेता खुद को बेकसूर बताते रहे हैं. बीते चार सालों में अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, संजय सिंह और सत्येंद्र जैन जैसे टॉप नेताओं को जेल तक जाना पड़ा है. यह मामले मनी लॉन्ड्रिंग और शराब घोटाला केस से जुड़े हैं. इसी को लेकर विपक्षी दलों का कहना है कि जमानत मिल जाना अपराध मुक्त हो जाना नहीं होता.