in ,

Uttarakhand Civic Elections : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता BJP में शामिल, कहा- पार्टी में ईमानदार कार्यकर्ताओं की कद्र नहीं

Uttarakhand Civic Elections : उत्तराखंड में शहरी स्थानीय निकाय चुनाव होने वाले है. इसके पहले भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस को झटका दिया है. तीन नेताओं ने BJP का दामन थाम लिया है.

Uttarakhand Civic Elections : नगर निकाय चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस को तगड़ा झटका दिया है. कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन मथुरा दत्त जोशी, पूर्व दायित्वधारी बिट्टू कर्नाटक और पिथौरागढ़ के पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष जगत सिंह खाती ने अपने समर्थकों के साथ BJP में शामिल हो गए हैं. प्रदेश BJP मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के नेतृत्व में उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई गई है.

नाराजगी के साथ छोड़ा कांग्रेस का ‘हाथ’

बताया जा रहा है कि उपाध्यक्ष संगठन मथुरा दत्त जोशी उस समय से नाराज थे जब पार्टी आलाकमान ने उनकी पत्नी को पिथौरागढ़ में मेयर पद के लिए टिकट नहीं दिया था. उनकी जगह अंजू लुंठी को चुनाव मैदान में उतारा है. इसके बाद वह खुले मंच पर अपनी नाराजगी जाहिर करने लगे.वहीं, BJP में शामिल होने वाले अन्य नेता पूर्व प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के उपाध्यक्ष बिट्टू कर्नाटक और दो बार पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जगत सिंह खाती हैं.

सीएम ने दिलाई सदस्यता

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश BJP अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने पार्टी के राज्य कार्यालय में नेताओं का भगवा दल में स्वागत किया. पुष्कर सिंह धामी ने पारगमन करने वाले नेताओं को मेहनती और सक्षम व्यक्ति बताते हुए विश्वास जताया कि BJP को निकाय चुनाव में उनकी ऊर्जा और अनुभव से लाभ मिलेगा. मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि कांग्रेस में योग्य और अच्छे लोगों की कोई कीमत नहीं है.

 

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Box Office पर कमाल करेंगे इन फिल्मों के Sequel, नंबर 2 का तो फैन्स कर रहे हैं 27 सालों से इंतजार

Prashant Kishor Protest : पटना के गांधी मैदान में प्रशांत किशोर का धरना जारी, विपक्ष के नेता पर कसा तंज