Sequels Release in 2005: साल 2024 में ‘स्त्री’ से लेकर ‘पुष्पा’ और ‘सिंघम’ से लेकर ‘भूल भुलैया’ जैसी बड़ी फिल्मों के सीक्वल रिलीज हुए. यानी साल 2024 सीक्वल्स के ही नाम रहा. अब 2025 और 2026 में भी कई बड़ी बॉलीवुड फिल्मों के सीक्वल रिलीज होने वाले हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए अगले 2 सालों में रिलीज होने वाले मूवी सीक्वल्स की लिस्ट लेकर आए हैं, जिनका फैन्स को बेसब्री से इंतजार है.
जॉली LLB 3
अक्षय कुमार और अरशद वारसी स्टारर फिल्म ‘जॉली LLB 3’ को लेकर भी काफी वक्त से चर्चा हो रही है. अब ये फिल्म 10 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
बॉर्डर 2
सनी देओल की मच अवेटेड फिल्म ‘बॉर्डर 2’ भी इस लिस्ट का हिस्सा है. जेपी दत्ता के डायरेक्शन में बनी ‘बॉर्डर’ 13 जून, 1997 को रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ लोगों के दिलों को भी जीता. तभी से फैन्स इसके सीक्वल का इंतजार कर रहे हैं. सीक्वल में सनी देओल लीड रोल में नजर आएंगे. साथ में वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ जैसे कलाकार भी अहम भूमिका में होंगे. ‘बॉर्डर’ का सीक्वल 23 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगा.