in ,

पटना के 22 परीक्षा केंद्रों पर जारी है BPSC का री-एग्जाम, सुरक्षा के किए गए पुख्ता इंतजाम

BPSC Exam : पटना के 22 केंद्रों पर बिहार लोक सेवा आयोग का री-एग्जाम जारी है. इसके लिए सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं.

BPSC Exam : बिहार की राजधानी पटना में एक तरफ बिहार लोक सेवा आयोग परीक्षा को लेकर छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं तो वहीं आज दोबारा परीक्षा कराई जा रही है. BPSC की ओर से आज यानी 4 जनवरी को पटना के 22 केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन कराया जा रहा है. इस परीक्षा में करीब 12000 अभ्यर्थी के शामिल होने की संभावना है. हालांकि, ये परीक्षा उन्हीं अभ्यर्थियों के लिए कराई जा रही है जिनके सेंटरों पर गड़बड़ी हुई थी.

क्यों हो रही है दोबारा परीक्षा?

यहां बता दें कि 13 दिसंबर को 912 सेंटर पर BPSC की 70वीं पीटी परीक्षा हुई थी. वहीं, बापू परीक्षा परिसर पर हुई गड़बड़ी के बाद यहां परीक्षा रद्द कर दी गई थी. इसके बाद अभ्यर्थी आक्रोशित हो गए और सभी सेंटर पर परीक्षा रद्द करने की मांग करने लगे. इसके लिए छात्र लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. बात इतनी बढ़ गई कि अभ्यर्थी धरना देने के गर्दनीबाग में बैठ गए. पिछले 15 दिनों से लगातार प्रदर्शन हो रहा. इतना ही नहीं विपक्ष के नेता भी इस प्रदर्शन में कूद पड़े, जिसके बाद से सियासी गलियारों में भी हलचल तेज हो गई है. जनसुराज के मुखिया प्रशांत किशोर 3 तीन दिनों से आमरण अनशन पर बैठे हैं. वहीं, दूसरी तरफ निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने भी लड़ाई जारी रखने का एलान किया है.

परीक्षा केंद्रों के पास धारा 163 लागू

गौरतलब है कि BPSC परीक्षा को लेकर पटना में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इस मामले में परीक्षा केंद्र के पास धारा 163 लागू कर दी गई है. ये धारा सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक लागू रहेगी. धारा 163 के तहत, परीक्षा केंद्रों के 100 मीटर के दायरे में 5 से ज्यादा लोगों का एक जगह जमा होने पर प्रतिबंध है. इसके साथ ही बिना अनुमति के प्रदर्शन, जुलूस और लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है. इस दौरान मोबाइल यूज पर भी प्रतिबंध लगाया गया है.

BPSC ने माना एक केंद्र पर गड़बड़ी

बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष परमार रवि मनु भाई ने इस मुद्दे पर बात करते हुए कहा कि 912 सेंटर के 4 लाख 75 हजार अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी. हालांकि, उन्होंने पूरी परीक्षा के दौरान पेपर लीक की बातों का खंड़न किया था. उन्होंने कहा था कि पूरी परीक्षा कैंसिल नहीं होगी, लेकिन एक केंद्र पर दोबारा परीक्षा ली जाएगी. दोबारा परीक्षा लेकर भी एक साथ ही परिणाम जारी किया जाएगा.

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पहली गेंद पर छक्का और 6 से पूरा किया अर्धशतक, पंत ने ठोकी दूसरी सबसे तेज फिफ्टी; देखें वायरल वीडियो

Box Office पर कमाल करेंगे इन फिल्मों के Sequel, नंबर 2 का तो फैन्स कर रहे हैं 27 सालों से इंतजार