Border-Gavaskar Trophy : भारतीय टीम के विकेटकीपर और स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं. इसी बीच शनिवार को सीरीज के आखिरी मुकाबले की दूसरी पारी में उन्होंने अपने अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए दूसरी सबसे तेज फिफ्टी (61 रन) बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. सीरीज के दौरान ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने के लिए पंत को काफी आलोचना का शिकार होना पड़ा था, अब उसी अंदाज में बैटिंग करने के लिए उनकी चौतरफा जमकर तारीफ हो रही है.
आलोचकों को दिया मुंहतोड़ जवाब
सिडनी टेस्ट की आखिरी पारी में विकेटकीपर ने ‘ऋषभ पंती’ दिखाई ही दी और अपने आलोचकों को आक्रामक बल्लेबाजी से मुंहतोड़ जवाब देने का काम किया. इस फिफ्टी के साथ पंत के करियर का यह 15वां अर्धशतक रहा और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरी बार अर्धशतकीय पारी आई है और इन्होंने यह केवल 29 गेंदों में ही पूरी कर ली. भारतीय टीम के 59 रन पर तीन विकेट गिरने के बाद ऋषभ पंत बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर आए. जहां उन्होंने रवींद्र जडेजा के साथ पांचवें विकेट के लिए 46 रनों की साझेदारी की.
पारी में जड़े 6 चौके और 4 छक्के
ऋषभ पंत ने आक्रामक बल्लेबाजी के दौरान 33 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्के की मदद से 61 रन बनाकर पैट कमिंस का शिकार बने. बता दें कि यह टीम इंडिया के लिए 29 गेंदों में दूसरे नंबर का सबसे तेज अर्धशतक सामने आया है. पंत ने अपनी पारी की शुरुआत 6 छक्के से की और उसके बाद फिफ्टी भी सिक्स लगाकर ही पूरी की. वहीं, भारत के लिए सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड पंत के नाम ही है. उन्होंने साल 2022 में श्रीलंका के खिलाफ 28 गेंदों में अर्धशतकीय पारी खेली थी.