in ,

Puneet Khurana Suicide Case में वीडियो ने खोल दी पोल, सुसाइड केस में आया नया मोड़

Puneet Khurana Suicide Case: राजधानी दिल्ली के रहने वाले पुनीत खुराना सुसाइड मामले में एक वीडियो ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. इस वीडियो में पुनीत की पत्नी मनिका बेहद गुस्से में बातचीत करती नजर आ रही है.

Puneet Khurana Suicide Case में वीडियो ने खोल दी पोल, सुसाइड केस में आया नया मोड़Puneet Khurana Suicide Case : देश की राजधानी दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके में पुनीत खुराना सुसाइड मामले में एक नया वीडियो सामने आया है. इसमें पुनीत कह रहा था कि वह अपनी पत्नी और उसके परिवार वालों की वजह से आत्महत्या कर रहा है. दरअसल, 31 दिसंबर, 2024 को दिल्ली के कल्याण विहार इलाके में पुनीत खुराना ने

फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. 40 साल के पुनीत का परिवार उनकी आत्महत्या का जिम्मेदार पत्नी मनिका को ठहरा रहा है. दोनों के बीच की कॉल रिकॉर्डिंग ने उनके रिश्ते की पोल खोलकर रख दी है. सुसाइड से पहले दोनों के बीच जमकर बहस हुई थी. परिवार को कहना है कि पत्नी मनिका से बहस के बाद ही पुनीत खुराना ने आत्महत्या कर ली.

आपसी सहमति से हो रहा था तलाक

दिल्ली के मॉडल टाउन में कैफे चलाने वाले पुनीत खुराना का सुसाइड करने से पहले का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि उनकी पत्नी मनिका पाहवा और ससुराल वालों की मानसिक यातना और अनुचित मांगों ने उन्हें ऐसा करने के लिए प्रेरित किया. पुनीत खुराना ने वीडियो में अपनी आपबीती बताई. पुनीत खुराना ने अपने आखिरी वीडियो में बताया कि कैसे आपसी सहमति से शुरू तलाक का केस उनकी पत्नी और ससुराल वालों के साथ एक विवाद में बदल गई थी. पुनीत ने दावा किया कि उन पर आर्थिक रूप से भारी मांगें थोपी गईं.

पुरुष संगठन भी आए सामने

पुनीत ने वीडियो में कहा था- ‘मैं आत्महत्या करने जा रहा हूं, क्योंकि मैं अपने ससुराल वालों और अपनी पत्नी से बेहद प्रताड़ित हूं. हमने पहले ही कुछ नियमों और शर्तों पर आपसी तलाक के लिए अर्जी दे दी थी. हमने अदालत में कुछ शर्तों पर साइन किए हैं. मनिका पाहवा समेत उनकी बहन और माता-पिता पर लगातार उत्पीड़न का आरोप लगाया है. दावा किया जा रहा है कि पुनीत ने मौत से पहले जो वीडियो बनाया उसका यह हिस्सा है. वहीं, पुनीत की मौत के बाद से पुरुषों के हित के लिए कुछ संगठन सामने आए हैं.

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

BPSC Exam Controversy : पप्पू की पटना पुलिस से भिड़ंत! रेल रोको आंदोलन में हुई हाथापाई; बोले- लड़ते-लड़ते मर जाएंगे

मिलिए Maha Kumbh 2025 के डॉक्टरों से, इंजीनियरों और ऐसे विद्वानों से जो अपना पेशा छोड़ बने साधु