in ,

दिल्ली की सीएम आतिशी को टक्कर देंगी अलका लांबा, यहां देखें कांग्रेस के 48 उम्मीदवारों की लिस्ट

Congress Candidate List: कांग्रेस पार्टी अब तक 48 उम्मीदवारों के नामों का एलान कर चुकी है. इससे पहले 2 सूची जारी कर 47 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है.

Congress Candidate List: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी में जुटी कांग्रेस ने शुक्रवार को बड़ा और अहम एलान किया है. दिल्ली विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ कांग्रेस ने अलका लांबा को पार्टी का आधिकारिक उम्मीदवार बनाने का फैसला किया है. कांग्रेस ने अलका लांबा को कालकाजी विधानसभा से चुनाव मैदान में उतारा है. मौजूदा समय में आतिशी कालकाजी से विधायक हैं और दिल्ली की मुख्यमंत्री हैं. कांग्रेस की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबपिक, केंद्रीय चुनाव समिति ने 51-कालकाजी निर्वाचन क्षेत्र से दिल्ली विधान सभा के आगामी आम चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में अलका लांबा की उम्मीदवारी को मंजूरी दी है. बता दें कि अलका लांबा ने नए साल पर कालकाजी मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की थी. इसके बाद से ही अटकलें लगने लगी थी कि वह यहां से विधानसभा चुनाव लड़ सकती हैं. यहां पर बता दें कि कांग्रेस इस पर पूरे दमखम के साथ दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में उतर रही है.

ये हैं कांग्रेस के 48 उम्मीदवार

  • अलका लांबा कालका जी से
  • अरुणा कुमारी नरेला से
  • मंगेश त्यागी बुराड़ी से
  • शिवांक सिंघल आदर्श नगर से
  • देवेंद्र यादव बादली से
  • जय किशन सुलतानपुर माजरा से
  • रोहित चौधरी नागलोई जट
  • प्रवीण जैन शालीमार बाग से
  • रागिनी नायक वजीरपुर से
  • अनिल भारद्वाज सदर बाजार से
  • मुदित अग्रवाल चांदनी चौक से
  • हारून यूसुफ बल्लिमारान से
  • पीएस बावा तिलक नगर से
  • आदर्श शास्त्री द्वारका से
  • संदीप दीक्षित नई दिल्ली से
  • अभिषेक दत्त कस्तूरबा नगर से
  • राजिंदर तंवर छतरपुर से
  • जय प्रकाश अंबेडकर नगर से
  • गरवित सिंघवी ग्रेटर कैलाश से
  • अनिल कुमार पटपड़गंज से
  • अब्दुल रहमान सीलमपुर से
  • अली महंदी मुस्तफाबाद से
  • सुशांत मिश्रा रिठाला- से
  • हनुमान चौहान मंगोल पुरी (एससी) से
  • सतीश लूथरा शकूर बस्ती से
  • सतेंद्र शर्मा त्रिनगर से
  • आसिम अहमद खान मटिया महल से
  • राजेंद्र नामधारी मोती नगर से
  • जेपी पंवार मादीपुर (एससी) से
  • धर्मपाल चंदेला राजौरी गार्डन से
  • मुकेश शर्मा उत्तम नगर से
  • रघुविंदर शौकीन मटियाला से
  • देवेन्द्र सहरावत बिजवासन से
  • प्रदीप कुमार उपमन्यु दिल्ली कैंट से
  • विनीत यादव राजिंदर नगर से
  • फरहाद सूरी जंगपुरा से
  • जितेंद्र कुमार कोचर मालवीय नगर से
  • पुष्पा सिंह महरौली से
  • एससी राजेश चौहान देवली से
  • हर्ष चौधरी संगम विहार से
  • अमरदीप त्रिलोकपुरी (एससी) से
  • अक्षय कुमार कोंडली (एससी) से
  • सुमित शर्मा लक्ष्मी नगर से
  • गुरचरण सिंह राजू कृष्णा नगर से
  • राजेश लिलोठिया सीमापुरी (एससी) से
  • हाजी मोहम्मद इशराक खान बाबरपुर से
  • प्रमोद कुमार जयंत गोकलपुर (एससी) से
  • डॉ. पीके मिश्रा करावल नगर से
Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MahaKumbh सिर्फ आस्था का ही नहीं रोजगार का भी बन रहा साधन, जानें कैसे मिल रहा लोगों को काम

BPSC Exam Controversy : पप्पू की पटना पुलिस से भिड़ंत! रेल रोको आंदोलन में हुई हाथापाई; बोले- लड़ते-लड़ते मर जाएंगे