in ,

Weather: साल की शुरुआत में कैसा रहेगा मौसम का हाल? सामने आ गया IMD का पूर्वानुमान

North India Weather Update: मौसम विभाग का अनुमान है कि लगातार जारी शीतलहर और बर्फबारी के चलते मैदानी इलाकों में अगले साल से और ठंड बढ़ सकती है.

North India Weather Update: दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश समेत पूरा उत्तर भारत शीतलहर की चपेट में है. पहाड़ों पर जारी बर्फबारी के चलते देश की राजधानी दिल्ली के साथ-साथ उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, बिहार, झारखंड, राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में ठंड लोगों को परेशान कर रही है. आने वाले दिनों में उत्तर-पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत में न्यूनतम तापमान में गिरावट होने की संभावना मौसम विभाग की ओर से जताई गई है.

दिल्ली में पड़ेगी कड़ाके की ठंड

पहाड़ों पर बर्फबारी के चलते दिल्ली-एनसीआर में ठंड का सितम जारी है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) ने अगले कुछ दिन ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान जताया है. इसका मतलब ऐसी ठंड के दौरान लोगों को अधिक सतर्क रहने की जरूरत है. सोमवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 5.4 डिग्री कम 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, मंगलवार को आसमान साफ रहेगा, लेकिन शीतलहर के चलते लोगों को ठंड का सामना करना पड़ेगा. मंगलवार को दोपहर में हवा की रफ्तार बढ़कर 10 से 12 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है, लेकिन शाम और रात में इसकी रफ्तार फिर से घटकर 8 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है. बुधवार को भी अधिकांश स्थानों पर धुंध या हल्का कोहरा और अलग-अलग क्षेत्रों में मध्यम कोहरा छा सकता है. मंगलवार को न्यूनतम तापमान 8 डिग्री जबकि अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.

कहां-कहां होगी बारिश

मौसम की जानकारी मुहैया कराने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट वेदर की ओर सेअंडमान और निकोबार द्वीपसमूह के अलावा तमिलनाडु और लक्षद्वीप में आगामी 12 से 24 घंटे के दौरान हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना जताई गई है. इसके अलावा पश्चिमी हिमालय में हल्की बारिश होने के आसार हैं, वहीं गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में अगले साल की शुरुआत यानी 1 जनवरी से बारिश के साथ बर्फबारी भी हो सकती है.

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर उतरे किसान, यातायात जाम

Farmer Protest: चर्चित किसान नेता डल्लेवाल की भूख हड़ताल जारी, SC ने टाली सुनवाई