Mann Ki Baat 117 Episode : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 117वें एपिसोड में देशवासियों को संबोधित किया. इससे पहले उन्होंने 116 वां एपिसोड 24 नवंबर को संबोधित किया था. पीएम मोदी ने इस दौरान डिजिटल अरेस्ट और स्वामी विवेकानंद जैसे गंभीर मुद्दों पर चर्चा की. वहीं, अपने 117वें एपिसोड में प्रधानमंत्री मोदी ने नववर्ष की एडवांस में बधाई दी. इसके अलावा उन्होंने संविधान के 75 वर्ष और प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ के बारे में चर्चा की. पीएम मोदी ने कहा कि 13 जनवरी से महाकुंभ की शुरुआत होने जा रही है और उससे पहले उसकी भव्य तैयारियां चल रही हैं और मैंने खुद उसका दौरा किया है.
संविधान की विरासत से जोड़ना
प्रधामंत्री ने कहा कि 26 नवंबर को संविधान दिवस के मौके पर 1 साल तक चलने वाली विभिन्न प्रकार की एक्टिविटी की शुरुआत की गई है. देशवासियों को संविधान की विरासत से जोड़ने के लिए constitution75.com नाम की वेबसाइट बनाई गई है, जिसमें हर एक नागरिक अपनी आवाज में संविधान की प्रस्तावना को रिकॉर्ड करके अपलोड कर सकता है.
महाकुंभ की तैयारियां जोरो पर
13 जनवरी, 2025 में महाकुंभ की शुरुआत होने जा रही है और इस समय जबरदस्त तैयारियां चल रही हैं. महाकुंभ में पहली बार Al चैटबॉट का उपयोग किया जाएगा. जहां पर 11 भारतीय भाषाओं में मेले से संबंधित जानकारी जुटाई जा सकती है.
आयुष्मान योजना
पीएम मोदी ने Medical Journal Lancet की एक स्टडी का हवाला देते हुए कहा कि देश में कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी का इलाज समय पर करने की संभावना काफी बढ़ गई है. समय पर इलाज का मतलब है कि बीमारी पकड़ने के 30 दिन बाद ही इलाज शुरू हो जाता है और इसमें एक बड़ी भूमिका आयुष्मान योजना निभा रही है.
मलेरिया को कम किया
मलेरिया बीमारी देश में मानवता के लिए 4 हजार वर्षों से मानवता के लिए एक बड़ी चुनौती रही है, आजादी के समय यह स्वास्थ्य चुनौतियों में से एक थी. बच्चों की जान लेने में यह बीमारी देश में तीसरा स्थान रखती थी. लेकिन मैं आज यह संतोष से कह सकता हूं कि देशवासियों ने मिलकर इस घातक बीमारी का दृढ़ता से मुकाबला किया है.
इजिप्ट के स्टूडेंट ने लिया हिस्सा
पीएम मोदी ने कहा कि बीते कुछ सप्ताह पहले इजिप्ट के 23 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स ने पेंटिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था. वहां उन्हें दोनों देशों की साझा संस्कृति के संबंधों पर केंद्रित पेंटिंग तैयार करनी थी. मैं इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले सभी विद्यार्थियों की सरहना करता हूं.
कालाहांडी की सब्जी क्रांति
पीएम ने बताया कि मैं आपको ओडिशा के कालाहांडी के एक ऐसे प्रयास के बारे में बताना जा रहा हूं जहां पर कम पानी और संसाधन के बावजूद भी सफलता की नहीं गाथा लिखी गई. यह है सब्जी क्रांति. जिस कालाहांडी में किसान पलायन के लिए मजबूर हुआ करते थे वहां पर अब वेजेटेबल हब बन गया है.
ग्लोबल कंटेंट क्रिएशन
भारत में अगले साल वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट समिट (WAVES Summit) का आयोजन होने वाला है. आप सभी ने दावोस के बारे में सुना होगा जहां दुनिया के अर्थजगत के महारथी जुटते हैं. उसी तरह WAVES Summit में भी देश और दुनिया के मीडिया और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के दिग्गज लोग शामिल होंगे.
महान हस्तियों की 100वीं जयंती
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हम 2024 में फिल्म जगत से जुड़ी महान हस्तियों की 100वीं जयंती मना रहे हैं. इन हस्तियों ने भारत को विश्व स्तर पर एक पहचान दिलाने का काम किया है. इसके अलावा राज कपूर ने फिल्मों के माध्यम से दुनिया को भारत की सॉफ्ट पावर के बारे परिचित कराने का काम किया है.
KTB एनिमेशन सीरीज
आपको शायद पता होगा बच्चों की पसंदीदा एनिमेशन सीरीज कृष, तृष और बाल्टीबॉय (KTB) का दूसरा सीजन भी आ गया है. यह तीन Animation Character हमें भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के उन सेनानियों के बारे में बताते हैं जिनके बारे में ज्यादा चर्चा नहीं होती है.
बस्तर में ओलिंपिक
प्रधानमंत्री ने कहा कि बस्तर में ओलिंपिक शुरू हुआ है. पहली बार खेल को लेकर ऐसा आयोजन हुआ है और यह एक प्रकार से नई क्रांति जन्म ले रही है. उन्होंने कहा कि मेरे लिए यह बहुत खुशी की बात है कि बस्तर ओलिंपिक का सपना साकार हुआ है. पीएम मोदी ने देशवासियों से कहा कि आपको भी यह जानकारी मिलने के बाद अच्छा लगेगा कि यह उस क्षेत्र में हो रहा है जो कभी माओवादी हिंसा का गवाह रहा है.