in ,

Manmohan Singh Last Rites: निगम बोध घाट पर बेटी ने दी मुखाग्नि, अनंत यात्रा पर मनमोहन

Manmohan Singh Last Rites Live: निगम बोध घाट पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को अंतिम विदाई दी गई. इस दौरन कई दिग्गज नेता वहां पर मौजूद रहे.

Manmohan Singh Last Rites Highlights

  • मनमोहन सिंह को 21 तोपों की सलामी के अंतिम विदाई दी गई.
  • राहुल गांधी ने भी मनमोहन सिंह की चिता पर लकड़ी डाली.
  • अंतिम संस्कार की कड़ी में मनमोहन सिंह को उनकी फेवरेट नीली पगड़ी पहनाई गई.
  • मुखाग्नि देने से पहले पंजाबी रीति रिवाज से अरदास पढ़ा गया. इसके बाद 21 तोपों की सलामी दी गई
  • इससे पहले राहुल गांधी ने अर्थी को कंधा दिया.
  • भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक और मॉरीशस के विदेश मंत्री मनीष गोबिन दिल्ली में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए पहुंचे.
  • कम से कम दो मिनट तक प्रेसिडेंट ने सैल्यूट करके मनमोहन सिंह को आखिरी विदाई दी.
  • निगम बोध घाट पर मौजूद पीएम नरेन्द्र मोदी ने भी आंखें बंद करके विदाई दी.
  • कांग्रेस के हेडक्वार्टर से जैसे ही मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर निगमबोध घाट के लिए निकला. लाखों की संख्या में समर्थक उनकी गाड़ी के पीछे दौड़ने लगे, इनमें राहुल गांधी भी शामिल थे.
  • परिवार की सदस्य की तरह राहुल गांधी मनमोहन सिंह के पार्थिव शरीर के साथ आर्मी की गाड़ी में बैठे रहे.
  • पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के सम्मान में सिंगापुर का झंडा आधा झुका दिया गया.
  •  पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का 26 दिसंबर, 2024 को 92 साल की उम्र में दिल्ली एम्स में निधन हो गया.
  • मनमोहन सिंह 2004 से 2014 तक यानी 10 साल तक देश के पीएम रहे. उनका जन्म 26 सितंबर, 1932 में हुआ था.
  •  डॉ. मनमोहन सिंह और उनकी पत्नी गुरशरण कौर की तीन बेटियां हैं.
  • अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को अंतिम श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने बयान जारी में उनके बच्चों और भारत के लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की.
  • मनमोहन सिंह ने बतौर प्रधानमंत्री आर्थिक सुधार की दिशा में क्रांतिकारी कदम उठाए. इसका असर यह हुआ कि भारत में नौकरियां पैदा होना शुरू हो गईं.
  • आर्थिक उदारीकरण की नीतियों की वजह से देश में विदेशी कंपनियों ने आना शुरू किया.
Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Rahul Gandhi News: 400kg लहसुन और 120 रुपये किलो मटर, राहुल गांधी ने केंद्र पर उठाए सवाल

Weather Update: उत्तर भारत में अभी और बढ़ेगी ठंड, जानिये नए साल पर कैसा रहेगा मौसम का हाल