जाने-माने फिल्म निर्देशक श्याम बेनेगल का निधन, 10 दिन पहले ही मनाया था अपना 90वां जन्मदिन

Shyam Benegal Death: 90 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहने वाले श्याम बेनेगल ने 10 दिन पहले ही 14 दिसंबर को अपना 90वां जन्मदिन मनाया था.

Shyam Benegal Death: जाने-माने फिल्म निर्देशक श्याम बेनेगल का सोमवार को निधन हो गया. उन्होंने ‘भारत एक खोज’ और ‘संविधान’ जैसे अहम मुद्दों पर भी फिल्में, डॉक्यूमेंट्री और टेलीविजन शो बनाए थे. 90 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहने वाले श्याम बेनेगल ने 10 दिन पहले ही 14 दिसंबर को अपना 90वां जन्मदिन मनाया था. बता दें कि वह किडनी की बीमारी से पीड़ित थे और उन्हें बार-बार अस्पताल जा कर डायलिसिस कराने की जरूरत पड़ती थी.

मंगलवार को किया जाएगा अंतिम संस्कार

बता दें कि श्याम बेनेगल ने 1970 और 1980 के दशक में ‘अंकुर’, ‘निशांत’ और ‘मंथन’ जैसी फिल्मों के साथ भारतीय सिनेमा में नए प्रयोग की शुरुआत की थी. निर्देशक का सबसे हालिया प्रोजेक्ट साल 2023 में सामने आया था. इस दौरान उन्होंने जीवनी ‘मुजीब: द मेकिंग ऑफ ए नेशन’ का निर्देशन किया था. जो बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान की जीवनी पर आधारित थी.

श्याम बेनेगल के परिवार में उनकी पत्नी नीरा बेनेगल और एक बेटी पिया हैं. उनके निधन की जानकारी बेटी पिया ने ही दी. उन्होंने बताया कि श्याम बेनेगल का निधन मुंबई के वॉकहार्ट अस्पताल में क्रोनिक किडनी बीमारी की वजह से हुआ है. उनका निधन शाम 6.38 बजे हुआ है. उन्होंने बताया कि वह कई सालों से क्रोनिक किडनी रोग से पीड़ित थे. इस कारण उनका बार-बार डायलिसिस हो रहा था. वॉकहार्ट अस्पताल में कुछ समय पहले ICU में भर्ती कराया गया था. बेटी ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार मंगलवार को किया जाएगा.

Bebak News Live

Written by Bebak News Live

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जल्द शुरू होने जा रहा है रामलला की आरती का लाइव टेलीकास्ट, अब भक्तजन घर बैठे कर सकेंगे दर्शन

किसान नेता डल्लेवाल की हालत को लेकर भिड़े BJP और किसान नेता! जमकर हुआ वार-पलटवार