in

Anil Kapoor Birthday: वह एक्टर जिसने कभी ‘नायक’ तो कभी ‘फन्ने खां’ बनकर किया दर्शकों का मनोरंजन

अनिल कपूर ने 1980 और 1990 के दशक में कई हिट फिल्में दीं. ‘कर्मा’, ‘मिस्टर इंडिया’, ‘तेजाब’ और ‘लम्हे’ में दमदार एक्टिंग कर अपना लोहा मनवाया.

Anil Kapoor Birthday: बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर मंगलवार को 68 साल के हो गए. मुंबई में जन्मे अनिल कपूर को हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में काम करते हुए 40 साल से अधिक हो चुके हैं. वह फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखते हैं. उनके पिता सुरिंदर कपूर फिल्म निर्माता थे, जबकि उनके भाई बोनी कपूर और संजय कपूर भी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हैं. संजय कपूर तो कई फिल्मों में बतौर लीड एक्टर काम भी कर चुके हैं. अनिल कपूर की पत्नी सुनीता कपूर कॉस्ट्यूम डिजाइनर हैं, जबकि बेटी सोनम कपूर, रिया कपूर और बेटे हर्षवर्धन कपूर भी बॉलीवुड की कई फिल्मों में बतौर एक्टर काम कर चुके हैं. अगले साल अनिल कपूर की कई फिल्में रिलीज होंगी. वो कॉमेडी फिल्म ‘नो एंट्री में एंट्री’ में नजर आएंगे. ये 2005 की हिट फिल्म ‘नो एंट्री’ का सीक्वल है.

अमिताभ बच्चन और दिलीप कुमार के साथ कर चुके हैं काम

अनिल कपूर ने अपना फिल्मी करियर 1980 के दशक में ‘वो सात दिन’ और ‘मशाल’ जैसी फिल्मों से शुरू किया था. यह अलग बात है कि 1985 में आई फिल्म ‘मेरी जंग’ में अनिल कपूर को प्रेम के किरदार में दर्शकों ने खूब प्यार दिया. इस अनिल कपूर ने ऐसा किरदार निभाया है जो अपनी मां के हाथ हुई नाइंसाफी का बदला लेता है. अनिल कपूर ने ‘दिल धड़कने दो’, ‘वेलकम बैक’ और ‘फन्ने खां’ जैसी कई और हिट फिल्मों में भी काम किया. अपनी दमदार एक्टिंग के दम पर उन्होंने अपने चाहने वालों के दिलों में अलग जगह बनाई. इसके अलावा 2000 के दशक में ‘नायक’, ‘अरमान’ और ‘नो एंट्री’ जैसी फिल्मों में भी अनिल कपूर को काफी पसंद किया गया. अनिल कपूर को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान वर्ष 2008 में आई फिल्म ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ से मिली. इस फिल्म में उन्होंने गेम शो के होस्ट का किरदार निभाया था. अनिल कपूर की इस फिल्म ने ऑस्कर अवार्ड भी जीता.

Bebak News Live

Written by Bebak News Live

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यूपी से लेकर असम और कर्नाटक तक कांग्रेस-BSP का हल्ला बोल! अमित शाह के खिलाफ खोला मोर्चा

अरविंद केजरीवाल पर भड़के ललन सिंह, जेपी नड्डा का किया बचाव, दिखाया पुराना वीडियो