in ,

Weather: बिहार से दिल्ली तक शीतलहर का कहर, जम्मू में जम गई डल झील; जानें अपने यहां का हाल

Weather Update: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में फिर से एक गहरा दबाव विकसित हो रहा है. इससे बिहार-झारखंड समेत कई राज्य प्रभावित होंगे.

Weather Update: आधा दिसंबर बीत चुका है और अब दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड में तेजी से इजाफा हो रहा है. पिछले कई दिनों से पड़ रही कड़ाके की ठंड और शीतलहर ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. उत्तर भारत में जहां ठंड में इजाफा हो रहा है तो वहीं दक्षिण के राज्यों में बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले दिनों में तापमान और भी गिरने वाला है. उधर, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में फिर से एक गहरा दबाव विकसित हो रहा है. यह दबाव अब दक्षिण आंध्र प्रदेश और उत्तर तमिलनाडु तट की ओर बढ़ रहा है. इसके चलते तामिलनाडु, ओडिशा और आंध्र प्रदेश में भारी बारिश की संभवाना है. इससे पूर्वी बिहार और झारखंड में भी बारिश हो सकती है.

दिल्ली समेत कई राज्यों में शीतलहर जारी

दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत भीषण ठंड की चपेट में है. शीतलहर लोगों को परेशान करने लगी है. पहाड़ी राज्यों में शामिल उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में पारा गिरकर 0 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच चुका है. जम्मू-कश्मीर की बात करें तो यहां न्यूनतम पारा माइनस में चला गया है. दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में न्यूनतम तापमान 3 से 6 डिग्री तक आ गया है. IMD के अनुसार, आने वाले दिनों में दिल्ली-NCR, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिमी राजस्थान में न्यूनतम तापमान 3 से 6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.

Weather Update

उधर, यूपी, बिहार और झारखंड में न्यूनतम तापमान गिरकर 6 से 12 डिग्री तक आ सकता है. वहीं, मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि आने वाले दिनों में बिहार में जमीन से लगभग 12 किलोमीटर ऊपर जेटस्ट्रीम चलने की संभावना है. इसकी वजह से पारा ऊपर चढ़ सकता है, जिसकी वजह से ठंड से राहत मिल सकती है. हालांकि ठंड में जल्द ही इजाफा होगा. दिल्ली की तरह ही हरियाणा, पंजाब और राजस्थान के कुछ हिस्सों में शीतलहर की स्थिति बनी रहेगी.

जम्मू-कश्मीर में ठंड से बुरा हाल

जम्मू कश्मीर में ठंड बढ़ने से श्रीनगर में डल झील जम गई है. उधर, श्रीनगर शहर में बुधवार को न्यूनतम तापमान शून्य से 4.5 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. बीती रात ये शून्य से 5.3 डिग्री सेल्सियस नीचे था. उधर, मौसम विभाग ने 26 दिसंबर तक मौसम शुष्क रहने का पूर्वानुमान लगाया है, जबकि 21-22 दिसंबर की रात को घाटी के ऊंचे इलाकों में हल्की बर्फबारी की संभावना जताई है.

Weather Update
Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Zika Virus In India: क्या भारत में हो गई जीका वायरस की एंट्री ? आंध्र प्रदेश में एक बच्चे में मिले लक्षण

Ambedkar Issue: बीआर आंबेडकर के कथित अपमान के मुद्दे पर संसद से सड़क तक बवाल