Ambedkar Amit shah Alleged Insult Issue: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा संविधान निर्माता डॉ. भीम राव आंबेडकर का कथित अपमान करने के मुद्दे पर संसद से सड़क तक बवाल जारी है. इसी कड़ी शुक्रवार को NDA सांसदों ने संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया और कांग्रेस पार्टी पर डॉ. बीआर अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया. उधर लोकसभा की कारवाई अनिश्कितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है.
कांग्रेस सांसद के. सुरेश ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की डॉ. बीआर आंबेडकर पर राज्यसभा में की गई टिप्पणी को लेकर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया है.
राहुल का व्यवहार गलत : मालविका देवी
भारतीय जनता पार्टी की सांसद मालविका देवी ने कहा कि राहुल गांधी ने गुरुवार को जिस तरह का व्यवहार किया वह बहुत दुखद है. वे संविधान को हाथ में लेकर ऐसा व्यवहार कर रहे हैं. यह भारत के संविधान का पूरी तरह से मजाक है और यह बहुत दुखद है. उधर, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राम मनोहर लोहिया अस्पताल में BJP सांसद प्रताप सारंगी से मुलाकात की. गुरुवार को संसद में हंगामे के दौरान भाजपा के 2 सांसद मुकेश राजपूत और प्रताप सारंगी घायल हो गए थे.
अपनी गलती स्वीकार करें अमित शाह : अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि संसद की कार्यवाही तो खत्म हो जाएगी, लेकिन मुद्दा खत्म नहीं होता है. विपक्ष की मांग है कि उन्हें (अमित शाह) अपनी गलती स्वीकार करनी चाहिए. देश को आगे ले जाने के लिए बाबा साहेब का संविधान ही हमें रास्ता दिखाता है और BJP समय-समय पर संविधान को कमजोर करने की कोशिश करती है. BJP के लोग सबसे पहले असंवैधानिक काम करते हैं, अन्याय करते हैं और जब आप पीड़ित लोगों के पक्ष में खड़े होते हैं तो वे आप पर झूठे मुकदमें लगाते हैं… उन्हें (अमित शाह) अपने शब्द वापस लेने चाहिए और बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर जी का अपमान नहीं करना चाहिए.