in ,

नॉनवेज लाने पर तीन छात्रों किया था निष्कासित, हाई कोर्ट ने दी राहत; स्कूल में दाखिले का दिया निर्देश

UP News : उत्तर प्रदेश के अमरोहा में तीन छात्रों को इसलिए निष्कासित कर दिया गया था कि वह अपने टिफिन में स्कूल में नॉनवेज लेकर चले गए थे, लेकिन अब इलाहाबाद हाई कोर्ट ने उन्हें बड़ी राहत दी है.

UP News : इलाहाबाद हाई कोर्ट ने अमरोहा के स्कूल में पढ़ रहे केजी, फर्स्ट और थर्ड के स्टूडेंट्स को बड़ी राहत दी है. इन तीनों स्टूडेंट्स को स्कूल प्रशासन ने इसलिए निष्कासित कर दिया था क्योंकि कथित तौर पर अपने टिफिन बॉक्स में मांसाहार बिरयानी लेकर पहुंच गए थे. इस मामले में कोर्ट की न्यायमूर्ति सिद्धार्थ और न्यायमूर्ति एससी शर्मा की पीठ ने जिलाधिकारी से कहा है कि वह सुनिश्चित करें कि दो हफ्ते के भीतर उन्हें केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) से जुड़े दूसरे स्कूल में प्रवेश दिला दिया जाए.

कोर्ट के समक्ष हलफनामा दाखिल किया जाए

अमरोहा निवासी सबरा और तीन अन्य द्वारा दायर रिट याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति सिद्धार्थ और न्यायमूर्ति एससी शर्मा की पीठ ने कहा कि उन्हें तत्काल सीबीएसई से जुडे़ स्कूल में एडमिशन दिला दिया जाए और कोर्ट के समक्ष इसका हलफनामा दाखिल करें. याचिका में स्कूल प्रशासन पर आरोप लगाया गया कि प्रिंसिपल ने स्कूल में बच्चों को मांसाहारी भोजन मिलने पर आपत्ति जताई थी और उन्हें स्कूल से निकाल दिया था. वहीं, याचिकाकर्ता के वकील ने कोर्ट में कहा कि स्कूल प्रशासन के आचरण से बच्चों की पढ़ाई और शिक्षा के अधिकार पर गहरा असर पड़ा है.

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकतंत्र के मंदिर में ‘गिर’ गए सांसद, BJP के दो MP घायल, बोले- राहुल गांधी ने धक्का मारा

संभल में मस्जिद विवाद के बाद ‘बिजली चोरी’ पर छिड़ा संग्राम! SP सांसद जिया उर रहमान बर्क पर FIR