in

आरजी कर मेडिकल कॉलेज केस में बड़ा अपडेट, पीड़िता के माता-पिता पहुंचे HC, कोर्ट से लगाई गुहार

RG Kar Case: आरोपियों को जमानत मिलने के बाद पीड़िता के माता-पिता ने दुष्कर्म और हत्या के मामले में नए सिरे से जांच के लिए कलकत्ता हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया.

RG Kar Case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक महिला डॉक्टर से हैवानियत और वीभत्स हत्या मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है. पीड़िता के माता-पिता ने इस दुष्कर्म और हत्या के मामले में नए सिरे से जांच के लिए कलकत्ता हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. उन्होंने कहा है कि घटना की जारी जांच में विश्वास की कमी के कारण हमें यह फैसला लेना पड़ा.

संदीप घोष पर सबूतों से छेड़छाड़ करने का आरोप

दरअसल, सियालदह कोर्ट ने 13 दिसंबर को इस मामले में बड़ा फैसला सुनाया था. मामले में आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और ताला पुलिस स्टेशन के प्रभारी अभिजीत मंडल को जमानत दे दी गई थी. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि मामले की जांच कर रही CBI यानी केन्द्रीय जांच ब्यूरो 90 दिन के अंदर आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल करने में असफल हो गई थी.

इसके बाद अब गुरुवार को पीड़िता के माका-पिता ने कलकत्ता हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की है. उन्होंने इस मामले में नए सिरे से जांच की मांग की है. उनकी इस याचिका पर जस्टिस तीर्थंकर घोष ने पीड़िता के माता-पिता के वकील से कहा कि सोमवार को अदालत के सामने इस मामले पर चर्चा करें. गौरतलब है कि पुलिस अधिकारी पर दुष्कर्म और हत्या मामले में शव मिलने के बाद भी FIR दर्ज करने में देरी करने का आरोप है और संदीप घोष के खिलाफ सबूतों से छेड़छाड़ करने का गंभीर आरोप लगा है.

पीड़िता की माता-पिता ने जताया था दुख

बता दें कि दोनों ही आरोपियों को CBI ने गिरफ्तार किया था. दोनों को सियालदह कोर्ट से जमानत मिलने पर पीड़िता की मां ने कहा था कि हमने सोचा कि CBI के कारण जांच में तेजी आएगी और जिम्मेदार लोगों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा. अब आरोपियों को जमानत मिल गई है. हमें पूरा सिस्टम निराश कर रहा है. उन्होंने कहा आगे कहा कि हर दिन हम सोचते हैं कि क्या यह भी एक ऐसा होगा, जिसमें शक्तिशाली लोग बिना सजा के बच निकलेंगे.

वहीं, पीड़िता के पिता ने कहा था कि हमने न्याय के लिए CBI पर भरोसा किया था, लेकिन अब हम यही सोच रहे हैं कि क्या हम कभी बेटी को न्याय दिला पाएंगे. गौरतलब है कि 9 अगस्त को आरजी कर अस्पताल में महिला ट्रेनी डॉक्टर का शव बरामद हुआ था. वह उस समय ड्यूटी पर तैनात थी. आगे की जांच में पचा चला कि पहले महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ दुष्कर्म किया गया था और फिर बाद में हत्या कर दी गई थी. इस मामले में मुख्य आरोपी संजय रॉय को गिरफ्तार किया गया है.

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Lal Krishna Advani: आखिर कौन था जिसने रची थी लाल कृष्ण आडवाणी की हत्या की साजिश?

लोकतंत्र के मंदिर में ‘गिर’ गए सांसद, BJP के दो MP घायल, बोले- राहुल गांधी ने धक्का मारा