in ,

Sambhal issue: संभल मुद्दे को लेकर केंद्र पर भड़के अखिलेश, भविष्य पर ध्यान देने की दी हिदायत

Akhilesh Yadav on Sambhal issue: समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव ने संभल मुद्दे को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने केंद्र सरकार को घेरे में लेते हुए कहा कि वह अतीत को खोदने की कोशिश कर रहे हैं.

अधिकारियों ने दी जानकारी

इस मुद्दे पर बात करते हुए अधिकारियों ने कहा कि संभल में भस्म शंकर मंदिर के कुएं के अंदर दो क्षतिग्रस्त मूर्तियां पाई गई हैं, जिसे 46 साल तक बंद रहने के बाद पिछले हफ्ते फिर से खोला गया था. श्री कार्तिक महादेव मंदिर (भस्म शंकर मंदिर) को 13 दिसंबर को फिर से खोला गया. मंदिर में भगवान हनुमान की मूर्ति और एक शिवलिंग भी मिली. ये मंदिर साल 1978 से बंद था. घटनास्थल पर मौजूद संजीव शर्मा ने कहा कि कुएं में क्षतिग्रस्त लक्ष्मी की मूर्ति और एक पार्वती की मूर्ति भी मिली है.

योगी ने क्या कहा ?

संभल के मुद्दे पर बात करते हुए उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह मंदिर अचानक से सामने नहीं आ गया. यह हमारी चिरस्थायी विरासत और हमारे इतिहास की सच्चाई है. विपक्ष पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि कुछ लोग सच्चाई को दबाने और कुंभ जैसे सांस्कृतिक आयोजनों को कलंकित करने का प्रयास करते हैं.

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकसभा में अर्जुन राम मेघवाल ने पेश किया वन नेशन, वन इलेक्शन बिल, चर्चा जारी

Pushpa 2 Collection: ‘पुष्पा’ के आगे फेल हुए Shahrukh Khan से लेकर Prabhas, जानें फिल्म ने किस-किस का तोड़ा रिकॉर्ड