in ,

Madhya Pradesh News: देर रात धमाके से गूंजा बॉयज हॉस्टल, रसोइया सहित 8 छात्र हुए गंभीर रूप से घायल

Latest Madhya Pradesh News: भोपाल के मऊगंज जिले में बीती रात बॉयज हॉस्टल की किचन में अचानक से आग लग गई और थोड़ी ही देर में ब्लास्ट हो गया.

Latest Madhya Pradesh News: भोपाल के मऊगंज जिले में बॉयज हॉस्टल बीती रात धमाके से गूंज उठा. दरअसल, हॉस्टल स्थित किचन में अचानक से आग लग गई और थोड़ी ही देर में ब्लास्ट हो गया. इस हादसे में रसोइयां सहित 8 छात्र घायल हुए हैं. घायल छात्रों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नईगढ़ी ले जाया गया, जहां से सभी को संजय गांधी मेडिकल कॉलेज रीवा रेफर किया गया.

बता दें शनिवार की देर रात करीब 11 बजे नईगढ़ी के शासकीय उतकृष्ट सीनियर बालक छात्रावास में रसोई गैस का सिलेंडर फट गया. बताया जा रहा है कि ब्लास्ट की आवाज करीब 3 किलोमीटर तक सुनाई दी. इस हादसे में किसी छात्र का पैर कट गया, जबकि किसी के कान के परदे फट गए. बताया जा रहा है कि हादसा उस वक्त हुआ जब छात्र सो रहे थे, उसी दौरान आग लगने की जानकारी मिली तो सभी लोग किचन की तरफ भागे, तभी ब्लास्ट हो गया. रसोइयां रहीश के अनुसार वह बाथरूम में था, ऐसा लगा कि आग लगी है. वह तुरंत भागा और सभी बच्चों को बाहर बुलाया, तभी सिलेंडर ब्लास्ट हो गया.

यह छात्र हुए घायल

  • इस हादसे में संदीप कुमार साकेत (15) पिता संतोष कुमार साकेत निवासी पूर्वा.
  • शिवम साकेत (16) पिता राम संजीवन साकेत.
  • शिवेंद्र साकेत (15) पिता महेश साकेत.
  • प्रिंस साकेत (17) पिता छोटे लाल साकेत.
  • रंजीत साकेत (18) पिता राजेश कुमार दीक्षांत.
  • मोहित साकेत (16) पिता हरिलाल साकेत.
  • राजराखन साकेत (16) पिता मेवालाल साकेत
  • रसोइया राम रहीस कोल (33) पिता बृजलाल कोल निवासी क्योटी

तीन बच्चों को सुनने में समस्या

रीवा मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. सुनील अग्रवाल के अनुसार घायल हालत में 8 बच्चे आए हैं. तीन बच्चे ईएनटी विभाग में एडमिट हैं. चार कैजुअल्टी में भर्ती हैं. एक बच्चा सर्जरी विभाग में है. बाकी बच्चों का इलाज जारी है. ब्लास्ट की वजह से तीन बच्चों को सुनने में समस्या आ रही है.

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

उत्तर प्रदेश में एकल प्रवेश परीक्षा को लेकर चर्चा तेज, उच्च शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में फैसले पर विचार

‘सरदार पटेल 370 लागू नहीं होने देते’, 74वीं पुण्यतिथि पर सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि; विपक्ष पर साधा निशाना