in ,

‘सरदार पटेल 370 लागू नहीं होने देते’, 74वीं पुण्यतिथि पर सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि; विपक्ष पर साधा निशाना

CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित सरदार वल्लभ भाई पटेल की 74वीं पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कई बातों का जिक्र किया.

CM Yogi Adityanath: सरदार पटेल अगर होते, तो कश्मीर में कभी धारा 370 नहीं लागू होता. सरदार पटेल ने देश के 563 से अधिक रियासतों को देश में एकीकरण का चुनौतीपूर्ण कार्य पूरा किया. सच बोलने वालों को महाभियोग की धमकी दी जाती है.

यह बातें कही हैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने. दरअसल, रविवार को लखनऊ में आयोजित सरदार वल्लभ भाई पटेल की 74वीं पुण्यतिथि पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कई बातों का जिक्र किया.

सरदार पटेल का पूरा जीवन राष्ट्र के लिए समर्पित

सरदार वल्लभ भाई पटेल की 74वीं पुण्यतिथि पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. साथ ही स्वतंत्र भारत के निर्माण में सरदार पटेल के योगदान को याद किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सरदार पटेल का पूरा जीवन राष्ट्र और भारत माता के चरणों में समर्पित रहा. श्रेष्ठ भारत और सुरक्षित भारत की पीछे सरदार पटेल की सोच, प्रयास और परिश्रम शामिल है.

उन्होंने आगे कहा कि अगर वह होते तो जम्मू-कश्मीर में कभी धारा 370 नहीं लागू होता. वह जीवन भर देश के हर अन्नदाता किसान को समृद्धि की नई ऊंचाई तक पहुंचाने का प्रयास करते रहे. साथ ही उन्होंने जोर देकर कहा कि राष्ट्र की एकता, अखंडता और संप्रभुता को मूर्त रूप देने में सरदार पटेल का योगदान हमें हमेशा ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के निर्माण की दिशा में काम करने के लिए प्रेरित करता रहेगा.

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Madhya Pradesh News: देर रात धमाके से गूंजा बॉयज हॉस्टल, रसोइया सहित 8 छात्र हुए गंभीर रूप से घायल

मणिशंकर अय्यर ने इंटरव्यू में किए कई खुलासे, कांग्रेस पर लगा दिया इतना बड़ा आरोप