in ,

शादी में अगर पहन लिए Alia Bhatt जैसे गॉर्जियस ब्लाउज डिजाइन्स तो मुड़-मुड़कर देखेंगे लोग!

Alia Bhatt Latest Front And Back Blouse Designs: आज हम आपके लिए आलिया भट्ट के ऐसे लेटेस्ट और गॉर्जियस ब्लाउज डिजाइन्स लेकर आए हैं, जिन्हें शादी सीजन में पहनकर आप बेहद अट्रैक्टिव दिखेंगी.

Alia Bhatt Latest Front And Back Blouse Designs: आलिया भट्ट बॉलीवुड इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम है. वह अपनी एक्टिंग के साथ-साथ खूबसूरती और स्टाइल को लेकर भी हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं. आलिया वेस्टर्न से लेकर एथनिक आउटफिट में भी हसीन नजर आती हैं. खासकर एक्ट्रेस के साड़ी लुक्स तो बेहद कमाल के होते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए आलिया भट्ट के ऐसे लेटेस्ट और गॉर्जियस ब्लाउज डिजाइन्स लेकर आए हैं, जिन्हें शादी सीजन में पहनकर आप बेहद अट्रैक्टिव दिखेंगी.

वी नेक ब्लाउज

हाल ही में राज कपूर की 100वीं वर्षगांठ में आलिया भट्ट ने साटन की ऑफव्हाइट साड़ी के साथ मैचिंग हाफ स्लीव्स वी नेक ब्लाउज कैरी किया था, जो सिंपल साड़ी को एक अट्रैक्टिव लुक दे रहा था. इस सिंपल ब्लाउज में साड़ी अच्छे से हाईलाइट हो रही थी, जिसमें आलिया बेहद गॉर्जियस नजर आ रही थीं.

लटकन वाला ब्लाउज

अगर आप हैवी साड़ी के साथ सिंपल ब्लाउज डिजाइन को टीमअप कर रही हैं तो आलिया भट्ट के इस रेड लहंगे से इन्सपिरेशन लेकर सकती हैं, जिसके साथ उन्होंने स्वीटहार्ट नेकलाइन वाले मैचिंग ब्लाउज के बैक में हेमलाइन लटकन लगवाई है जिसमें वह बेहद स्टाइलिश नजर आ रही हैं.

पर्ल ब्लाउज डिजाइन

अगर आप सिंपल साड़ी के साथ ब्लाउज को हाईलाइट करना चाहती हैं तो आलिया भट्ट की तरह सिंपल बेज साड़ी के साथ हॉल्टर नेक ब्लाउज के बैक पर पर्ल लटकन लगवाएं. ब्लाउज के बैक में बनी यह डिजाइन आपको बेहद यूनीक और टेंडी लुक देने का काम करती है.

हाफ स्लीव मोनोक्रोम ब्लाउज

अगर आप किसी स्पेशल ऑकेजन के लिए साड़ी पहन रही हैं तो आलिया भट्ट की शादी की साड़ी से इन्सपिरेशन ले सकती हैं, जिसमें उन्होंने गोल गले वाले हाफ स्लीव मोनोक्रोम यानी मैचिंग ब्लाउज को साड़ी के साथ पेयर किया. ब्लाउज के ऐसे डिजाइन आपको सिंपल और शानदार लुक देने का काम करते हैं.

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मणिशंकर अय्यर ने इंटरव्यू में किए कई खुलासे, कांग्रेस पर लगा दिया इतना बड़ा आरोप

फर्जी यूनिवर्सिटी के बारे में सरकार ने सांसदों से जागरूकता फैलाने के लिए बोला, कहा- कार्रवाई हो